---Third party advertisement---

अभी-अभी : पटना के छह जज साब को हुआ कोरोना, 3048 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले



PATNA-7 माह बाद 24 घंटे में कोरोना 3,000 पार, 8 जज पॉजिटिव, एम्स में 6 साल की मासूम एडमिट : बिहार में शुक्रवार को 3048 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 28 प्रतिशत संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है। गुरुवार को 2,379 नए संक्रमित मरीज मिले थे। बिहार में इससे पहले 25 मई को 3306 नए कोरोना मरीज मिले थे।

वहीं, पटना जिला न्याय मंडल में 6 जज, 2 वकील पॉजिटिव मिले। आरा व्यवहार न्यायालय में भी 3 जज और 10 न्यायालय कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर सिविल कोर्ट में सभी न्यायधीश और न्यायालय कर्मियों की कोरोना जांच कराई जा रही है।

वहीं, अब हॉस्पिटल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते 24 घंटे में पटना AIIMS में 6 साल की मासूम के साथ 33 नए मरीज भर्ती हुए हैं। संक्रमण के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं उसी हिसाब से हॉस्पिटल में भी भीड़ बढ़ रही है। राज्य में 24 घंटे के दौरान 1,84,750 लोगों की जांच हुई, जिसमें 3,048 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यानी हर घंटे 127 संक्रमित। वहीं, 342 संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दी है, इसके बावजूद एक्टिव मरीजों की संख्या 8,489 पहुंच गई है।

दूसरी से तीसरी लहर ज्यादा तेज : कोरोना की दूसरी लहर से तीसरी लहर कहीं ज्यादा तेज है। मार्च 2021 के आखिरी हफ्ते में दूसरी लहर शुरू हुई थी, तब पहले 15 दिनों में 5743 नए संक्रमित मरीज मिले थे। इस बार तीसरी लहर के पहले 15 दिनों में 9447 नए संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। कोरोना की पहली लहर में पहले 15 दिनों 27 नए संक्रमित मरीज मिले थे।

रिकवरी रेट में गिरावट : बिहार में रिकवरी रेट में गिरावट हो रही है। अब यह 97.20% पहुंच गई है। अब तक राज्य में कुल 7,35,852 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 7,15,262 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब तक राज्य में 12,100 लोगों की मौत हो चुकी है।

एम्स में बढ़ रहे मामले : पटना एम्स में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 4,589 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है, जिसमें 237 लोगों की रिेपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 171 पटना के रहने वाले हैं और 6 जहानाबाद के हैं। पॉजिटिव आने वालों में 36 समस्तीपुर, 5 जमुई, 17 महावीर हॉस्पिटल और 2 खगड़िया के हैं। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments