---Third party advertisement---

सरसों तेल 50 रुपये सस्ता, जानें लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, मैनपुरी, गोरखपुर में नया रेट



न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरसों के तेल के भाव उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में 50 रुपये से अधिक गिरावट के साथ 149.50 रुपये पर खुले हैं। जिससे राज्य के कई जिलों में सरसो तेल के दामों में गिरावट हुई हैं।

बाजार के जानकारों का कहना है कि जनवरी में सरसों तेल के भाव तेजी से गिर सकते हैं। क्यों की बाजार में नया सरसो भरपूर मात्रा में उपलब्ध हो रहे हैं। जिससे सरसो तेल के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। राज्य के कुछ जिलों में सरसो तेल 150 के आस-पास तक पहुंच गया हैं।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में सरसो तेल की कीमत कुछ समय पहले तक 200 रुपये पहुंच चूका था। लेकिन इसके दाम में लगातार हो रही गिरावट के इसके रेट औसतन 170 से 175 रुपये के आस-पास पहुंच चूका हैं। इसके दाम और भी कम होने की उम्मीद हैं।

सरसों तेल 50 रुपये सस्ता, जानें लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, मैनपुरी, गोरखपुर में नया रेट?

लखनऊ में सरसों तेल के रेट : 171 रुपये लीटर।

मेरठ में सरसो तेल के रेट : 170 रुपये लीटर।

अलीगढ़ में सरसों तेल के रेट : 145-150 रुपये लीटर।

मैनपुरी में सरसो तेल के रेट : 144 - 150 रुपये लीटर।

गोरखपुर में सरसो तेल के रेट : 165 - 170 रुपये लीटर।

गाजियाबाद में सरसो तेल के रेट : 171 रुपये लीटर।

प्रतापगढ़ में सरसो तेल का रेट सर्वाधिक 182 रुपये लीटर।

शाहजहांपुर में सरसों का तेल 150.50 रुपये प्रति लीटर। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments