---Third party advertisement---

मछली पालन के लिए सरकार बनाकर देगी तालाब, 70 प्रतिशत तक अनुदान भी मिलेगी : पटना

  


मछली पालन के लिए सरकार बनाकर देगी तालाब, 70 प्रतिशत तक अनुदान भी मिलेगी : पटना : मछली पालन करने की इच्छा या स्वरोजगार करने की सोचने वालों के लिए बेहद अच्छी खबर है। सरकार अब सभी जिलों में क्लस्टर तालाब बनवाने जा रही है। मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के तहत तालाबों को निर्माण किया जाएगा।

इसके तहत जिलों में उन जगहों को चिह्नित किया जाएगा, जहां साल भर पानी रहता हो, या आसपानी से उपलब्ध कराया जा सकता हो। यहां पर सरकार अपने फंड से तालाब बनवाएगी। अलग-अलग जिलों में प्रखंडों का चयन किया जा रहा है। उन प्रखंडों में तालाब का निर्माण होगा। चौर विकास योजना के माध्यम से कई जिलों में तालाब बनने भी लगे हैं। वहां मिट्‌टी की खुदाई शुरू हो गई है। बिहारशरीफ के चार प्रखंडों में यह योजना चल रही है। नगरनौसा, रहुई, सरमेरा और बिंद प्रखंड में तालाब बनाया जा रहा है। इन चारों जगहों पर पानी का जमाव है।

योजन में प्रति हेक्टेयर 8.70 लाख रुपए निर्धारित किया गया है। सरकार मछली पालन के इच्छुक अभ्यर्थी को अनुदान भी दे रही है। सामान्य वर्ग के आवेदक को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगी। अतिपिछड़ा एवं एससी को 70 प्रतिशत अनुदान का लाभ है। उद्यमी वर्ग के लोगों को 30 प्रतिशत अनुदान दी जा रही है। वहीं, वर्ग के अनुसार जमीन का एरिया भी अलग-अलग है। सामान्य वर्ग के लिए 800 हेक्टेयर, अतिपिछड़ा वर्ग के लिए 200 हेक्टेयर, अनुसूचित जाति के लिए 200 हेक्टेयर और उद्यमी वर्ग के लिए भी 200 हेक्टेयर भूमि का लक्ष्य तय हुआ है। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments