---Third party advertisement---

बिहार में चलेगी डबल डेकर ट्रेन, पटना से दिल्ली तक होगा परिचालन

बिहार में चलेगी डबल डेकर ट्रेन, पटना से दिल्ली तक होगा परिचालन : बिहार में अब डबल डेकर ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन पटना से दिल्ली तक किया जाएगा। दिल्ली से हावड़ा तक ट्रेन जाएगी। ट्रेन में कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। इसमें यात्रियों के एंट्री के लिए ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर्स और बैट्री होगी। आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम की वजह से यात्री सुरक्षा सामान्य ट्रेनों से कहीं बेहतर होगा।

ट्रेन की एक बोगी में नीचे में 48 सीट रहेगी। ऊपर वाली बोगी में 50 सीट होगी। इन सीटों को आगे-पीछे किया जा सकता है। इस ट्रेन में एसी स्क्रीन देखने को मिली है। इसके माध्यम से आगे अगले स्टेशन और दूरी के बारे में पता लगाया जा सकता है। इस ट्रेन का नाम सेमी हाई स्पीड डबल डेकर नाम रखा गया है। उम्मीद है कि बिहार के लोगों को जल्द से इस ट्रेन का लाभ मिल सकता है।

शताब्दी ट्रेन से कम होगा किराया
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन का किराया शताब्दी ट्रेन से कम होगा। वहीं, यह डबल डेकर ट्रेन को पटना से दिल्ली पहुंचने में आठ घंटे लगेंगे। फिलहाल तेजस ट्रेन को लखनऊ से दिल्ली पहुंचने में 6.5 घंटे समय लगता है। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments