---Third party advertisement---

बिहार से गुजरने वाली इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, देखिये पूरी लिस्ट




पाटलिपुत्र और पहलेजाघाट स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर 11 ट्रेने रद्द हो गई है। वहीं दर्जनों ट्रेनें इससे प्रभावित हुई है। पाटलिपुत्र और पहलेजाघाट स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग को लेकर दिनांक 11 जनवरी से 16 तक प्री-एन.आई./एन.आई. कार्य किया जाना है। जिसके कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है। जिसकी जानकारी ECR (पूर्व मध्य रेल) के CPRO राजेश कुमार ने दी।

परिचालन रद्द की गई ट्रेनें: (Cancellation of trains)

1. 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 11 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगा ।

2. 03291 पाटलिपुत्र-पटना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 11जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगा ।

3. 03380 पटना-बरौनी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 10.01.2022 से 15.01.2022 तक रद्द रहेगा ।

4. 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 11.01.2022 से 16.01.2022 तक रद्द रहेगा ।

5. 05254 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 11.01.2022 से 16.01.2022 तक रद्द रहेगा ।

6. 05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 11.01.2022 से 16.01.2022 तक रद्द रहेगा ।

7. 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 12.01.2022 से 17.01.2022 तक रद्द रहेगा ।

8. 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 11.01.2022 से 14.01.2022 तक रद्द रहेगा ।

9. 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 11.01.2022 से 14.01.2022 तक रद्द रहेगा ।

10. 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस का परिचालन 11.01.2022 से 15.01.2022 तक रद्द रहेगा ।

11. 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस का परिचालन 12.01.2022 से 16.01.2022 तक रद्द रहेगा ।

पुनर्निर्धारित की गई ट्रेनें (Reschedulingof trains)

1. दिनांक 11.01.2022 से 14.01.2022 तक रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रक्सौल से अपने नियत समय 06.00 बजे के स्थान पर 08.00 बजे प्रस्थान करेगी ।

2. दिनांक 13.01.2022 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 00108 मुजफ्फरपुर-मनमाड़ पार्सल स्पेशल मुजफ्फरपुर से अपने नियत समय 10.00 बजे के स्थान पर 12.00 बजे प्रस्थान करेगी ।

3. दिनांक 11, 14 एवं 16 जनवरी, 2022 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 00110 मुजफ्फरपुर-संगोला पार्सल स्पेशल मुजफ्फरपुर से अपने नियत समय 10.00 बजे के स्थान पर 12.00 बजे प्रस्थान करेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें: (Diversion of trains)

1. दिनांक 13.01.2022 को रानी कमलापति से प्रस्थान करने वाली 01665 रानी कमलापति-अगरतल्ला एक्सप्रेस पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के बदले परिवर्तित मार्ग वाया पटना-दिनकरग्राम सिमरिया के रास्ते जाएगी।

2. दिनांक 12.01.2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के बदले परिवर्तित मार्ग वाया पटना-दिनकरग्राम सिमरिया के रास्ते जाएगी।

3. दिनांक 13.01.2022 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के बदले परिवर्तित मार्ग वाया दिनकरग्राम सिमरिया-पटना के रास्ते जाएगी।

मार्ग परिवर्तन अवधि के दौरान 01665, 15548 और 12520 पाटलिपुत्र के बदले पटना जंक्शन पर रूकेगी ।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें: (Regulationof trains)

1. दिनांक 10.01.2022 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस आरा और दानापुर स्टेशन के मध्य 10 मिनट नियंत्रित कर चलेगी ।

2. दिनांक 11.01.2022 से 13.01.2022 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस बक्सर और दानापुर स्टेशन के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलेगी ।

3. दिनांक 12.01.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस आरा और दानापुर स्टेशन के मध्य 35 मिनट नियंत्रित कर चलेगी ।

4. दिनांक 13.01.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 14038 नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस आरा और दानापुर स्टेशन के मध्य 35 मिनट नियंत्रित कर चलेगी ।

5. दिनांक 16.01.2022 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-पहलेजाघाट स्टेशन के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी ।

6. दिनांक 15.01.2022 एवं 16.01.2022 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस हाजीपुर-पहलेजाघाट स्टेशन के मध्य 40 मिनट नियंत्रित कर चलेगी ।

आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें: (Short termination/Orignationof trains)

1. दिनांक 09.01.2022 से 14.01.2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक समापन दानापुर में किया जाएगा ।

2. दिनांक 11.01.2022 से 16.01.2022 तक पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के बदले दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी ।

3. दिनांक 12.01.2022 से 16.01.2022 तक गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक समापन छपरा में किया जाएगा ।

4. दिनांक 12.01.2022 से 16.01.2022 तक पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के बदले छपरा से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी । 5. दिनांक 11.01.2022 से 16.01.2022 तक नरकटियागंज से प्रस्थान करने वाली 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन हाजीपुर में किया जाएगा ।

6. दिनांक 11.01.2022 से 16.01.2022 तक पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के बदले हाजीपुर से नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी ।

7. दिनांक 10.01.2022 को यशवंतपुर से प्रस्थान करने वाली 22352 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक समापन दानापुर में किया जाएगा ।

8. दिनांक 12.01.2022 एवं 16.01.2022 तक पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के बदले दानापुर से चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी ।

9. दिनांक 10.01.2022 एवं 13.01.2022 को चंडीगढ़ से प्रस्थान करने वाली 22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक समापन दानापुर में किया जाएगा ।

10. दिनांक 14.01.2022 को पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 22351 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के बदले दानापुर से यशवंतपुर के लिए प्रस्थान करेगी । इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments