---Third party advertisement---

बिहार के इस जिला में बन रहे बिहार का दूसरा म्यूजियम, मॉल जैसी सुविधाएं




बिहार को जल्द राज्य के दूसरे सबसे बड़े म्यूजियम की सौगात मिलने जा रही है। जानकारी के अनुसार इस साल के मध्य में यह तैयार होकर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि नई साल के आरंभ में जहां लोगों को बिहार सरकार तथा बिहार परियोजना की तरफ से कई सारी सौगात मिलने जा रही है।

वहीं दूसरी ओर राज्य का दूसरा सबसे बड़ा म्यूजियम भी बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही इसे शुरू करने की उम्मीद भी जताई जा रही है। बता दें कि इस म्यूजियम में बिहार के इतिहास से लेकर सांस्कृतिक धरोहरों की एक दुर्लभ झांकी देखने को मिलेगी जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करेगी।




बिहार का दूसरा सबसे बड़ा म्यूजियम बनकर लगभग तैयार हो गया है। इस साल के मध्य तक यह आम लोगों के लिए खुल जाएगा। जानकारी के अनुसार, यह लखीसराय जिले के बालगुदर में इसका निर्माण कार्य चल रहा है। यह म्यूजियम 1.5 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है। राज्य सरकार इसके निर्माण पर 22.33 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।

म्यूजियम का भवन तीन मंजिला है और इसकी डिजाइन बेहद आकर्षिक और अलग है। यहां सैलानी लेजर लाइट शो का भी आनंद ले सकेंगे। इस म्यूजियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 8 अगस्त 2020 को किया था। इसके एक महीने से इसे बनाया जा रहा है।

ख़बरों की माने तो निर्माणकारी एजेंसी के अनुसार इस म्यूजियम में आर्ट गैलरी, ऑडिटोरियम हॉल, दो फ्लोर का एग्जीबिशन हॉल, 150 सीट वाला थिएटर, लेजर शो, कैंपस में लँड स्कैपिंग, ओपन थिएटर और 40 वाहनों की पार्किंग होगी। यहां पुरावत्त्विक अवशेषों और खास तौर पर लखीसराय में मिले बुद्ध के अवशेषों को रखा जाएगा। वही हाल में ही राजधानी पटना स्थित बिहार म्यूजियम को एआईए जापान अवॉर्ड मिला है। बिहार म्यूजियम को यह अवॉर्ड उसकी संरचना (डिजाइन) के लिए दिया गया है। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments