---Third party advertisement---

हरियाणा में लगेंगे स्मार्ट मीटर, मिलेगी ये सुविधा

 नई दिल्ली: हरियाणा सरकार प्रदेश वासियों के लिए समय-समय पर कई ऐसी योजनाएं और स्कीम्स लेकर आती है जो लोगों के भविष्य के लिए लाभकारी होती है। इस बीच सरकार ने प्रदेश में डिजिटल मीटर लगाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा में साल 2024 तक 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। ये जानकारी हरियाणा बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने साझा की है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में लगभग 16 करोड रुपए की लागत से 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। वही दूसरे चरण में 20 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर लगाने का कुल खर्च लगभग 1600 करोड़ रूपये है जिसमें से केंद्र सरकार 780 करोड रुपए की सहायता करेगी जबकि राज्य सरकार 820 करोड़ रूपये खर्च करेगी।


हरियाणा सरकार की हुई तारीफ

बता दें शुक्रवार को केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रणजीत जी ने ये मुद्दा उठाया। इस बैठक में 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा 30 राज्यों के बिजली मंत्री भी उपस्थित थे। इस बैठक में केंद्रीय बिजली मंत्री ने लाइन लॉस को 30.2 प्रतिशत से घटाकर 17.4 प्रतिशत तक लाने के लिए हरियाणा की सराहना भी की

।बैठक में रणदीप सिंह ने केंद्रीय मंत्री के सामने हरियाणा के किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते जहां हर क्षेत्र में मंदी छाई रही वहीं इस अवधि में भी किसानों ने कृषि उत्पादन को करीब 5% तक बढ़ाया। ऐसे में सरकार को किसानों को प्रोत्साहन करने के लिए कुछ जरूर करना चाहिए। रणदीप सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश में जून में बिजली निगमों द्वारा 4,868 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए गए और 1500 किसानों को मोनोब्लॉक कनेक्शन दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देश में बनने वाली कारों का 50% उत्पादन अकेले हरियाणा में होता है। वहीं 33% दो पहिया वाहन, 82% जेसीबी मशीनों और 52% क्रेनों का निर्माण भी हरियाणा में किया जाता है।


ऐसे काम करेंगे स्मार्ट मीटर

बता दें स्मार्ट मीटर पूरी तरीके से हाईटेक और कंप्यूटरकृत होंगे। ग्राहक अपने मोबाइल फोन के जरिए भी अपनी मीटर की मॉनिटरिंग आसानी से कर पाएंगे। यह स्मार्ट मीटर प्रीपेड होंगे और बिजली उपभोक्ता मोबाइल फोन की तरह इन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कर पाएंगे। रणदीप सिंह ने बताया कि हर स्मार्ट मीटर का कंट्रोल बिजली निगमों के पास रहेगा। साथ ही मीटरों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं का मीटर खराब होने, तेज स्पीड से चलने जैसी शिकायतें भी ना के बराबर हो जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments