---Third party advertisement---

अटारी बॉर्डर के पास पुलिस-बदमाशों के बीच एनकाउंटर, मूसेवाला का हत्यारा जगरूप ढेर

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों और पंजाब पुलिस के बीच अटारी बॉर्डर के पास एनकाउंट हुआ, जिसमें एक शूटर जगरूप सिंह रूपा को पुलिस ने मार गिराया. दो-तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. अटारी बॉर्डर के पास पुलिस और गैंगस्टर के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है.



जानकारी के मुताबिक पुलिस की कई गाड़ियां अभी भारत-पाक सीमा की तरफ से एनकाउंटर टीम की मदद के लिए पहुंच रही हैं. पता चला है कि किसी सुनसान इलाके में बनी पुरानी हवेली में दो गैंगस्टर्स जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कूसा छिपे बैठे हैं. एनकाउंटर पिछले दो घंटे से चल रहा है. यानी गैंगस्टर्स के पास भारी मात्रा में असलहा है.

पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच अब तक कई राउंड फायरिंग हो चुकी है. पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. 

#WATCH| Encounter ensuing between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjabpic.twitter.com/7UA0gEL23z

गैंगस्टर जगरूप सिंह उर्फ रूपा के होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और फिर दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. कई राउंड गोलियां चलीं. जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कूसा दोनों शार्प शूटर हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एनकाउंटर में रूपा मारा गया है.वहीं मनु एके-47 से लगातार फायरिंग कर रहा है. इस मुठभेड़ में तीन पुलिसवाले जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लिए थे और कई गैंगस्टर्स को गिरफ्तार कर लिया था. केवल यही दो गैंगस्टर्स फरार थे. इनमें से पुलिस ने बुधवार को एक गैंगस्टर को ढेर कर दिया. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में उनके गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Post a Comment

0 Comments