---Third party advertisement---

कौन हैं Sapna Choudhary? जो बनना चाहती थीं इंस्पेक्टर, बन गईं डांसर और जहर खाकर हुईं मशहूर


सपना चौधरी आज काफी पॉपुलर हैं. उन्हें ये पॉपुलैरिटी आसानी से नहीं मिली. इसके पीछे उनकी स्ट्रगल और मेहनत है.बता दें एक घटना ने सपना को काफी पॉपुलर कर दिया.

सपना चौधरी

सपना चौधरी अपने किलर मूव्स की वजह से हमेशा ही सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती हैं. सपना वैसे तो पहले से ही काफी पॉपुलर थीं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने के बाद मिली. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी देखने को मिला लेकिन क्या आप जानते हैं सपना हैं कौन और कैसे वो लाखों दिलों की धड़कने बन गईं. हम अपने इस आर्टिकल के जरिए सपना (Sapna) की लाइफ से जुड़ी ऐसे ही किस्से को शेयर करने जा रहे हैं...दरअसल सपना चौधरी शुरुआती दौर में डांसर नहीं बल्कि इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और उन्हें डांसर बनना पड़ा. मगर स्टार तो सपना जहर खाने वाली घटना के बाद ही बनीं.


सपना (Sapna) ने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि उनका सपना पुलिस अफसर बनने का था, लेकिन डांस को अपना करियर बनना पड़ जाएगा ये तो कभी नहीं सोचा था उन्होंने. एक घटना के बाद सपना की लाइफ पूरी तरह से बदल गई और उन्हें अपने दिल की ख्वाहिश दिल में ही दबानी पड़ गई. सपना जब महज 12 साल की थीं, तो उनके पिता की डेथ हो गई थी. पिता की मौत के बाद आर्थिक तंगी की वजह से घर को भी गिरवी रखना पड़ गया. ऐसे में परिवार की जिम्मेदारी सपना के कंधो पर आ गई और उन्हें कर्ज भी चुकाना था. यही वजह थी कि सपना ने अपने शौक को अपना पेशा बना लिया.

सपना (Sapna) का जन्म हरियाणा के रोहतक जिले के कस्बा नजफगढ़ में 25 सितंबर 1990 में हुआ था. डांसर ने रोहतक से ही अपनी शुरुआती शिक्षा ली. उनके पिता एक निजी कंपनी में उस वक्त काम किया करते थे. कैथल की पुंडरी में सपना ने अपना सबसे पहला प्रोग्राम किया था, लेकिन इसके बदले कुछ भी नहीं मिला था उन्हें. उसके बाद 3100 रुपये मिले थे उन्हें. उस वक्त सपना 30 से 35 प्रोग्राम करती थीं तो उनके घर का गुजारा चलता था. अब सपना एक इवेंट के लिए लाखों में चार्ज करती हैं. सपना को तो उनके पहले गान सॉलिड बॉडी ने ही पॉपुलर कर दिया था.

सपना (Sapna) इतनी पॉपुलर हो गईं कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहने लगे. हालांकि इसी दौरान सपना ने एक प्रोग्राम के दौरान रागनी गाई, जिससे विवादों में आ गईं. सपना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और एसआईटी भी गठित हुई. काफी कुछ लिखा गया फेसबुक पर सपना के लिए, जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाईं और जहर खा लिया. हालांकि सपना बच तो गईं, लेकिन काफी दिनों उन्हें आईसीयू में रहना पड़ा था. सपना को इससे फायदा ये हुआ कि वो और भी ज्यादा पॉपुलर हो गईं और सलमान खान के शो बिग बॉस 11 में पहुंच गईं.

Post a Comment

0 Comments