---Third party advertisement---

ये है देश का इकलौता 'शिवलिंग' जो स्वयं 360 डिग्री तक घूम जाता है

मध्य प्रदेश के श्योपुर के छारबाग मोहल्ले का गोविंदेश्वर महादेव मंदिर पूरे देश में इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां शिवलिंग अपनी धुरी पर चक्की की तरह 360 डिग्री घूम जाता है। यहां श्रद्धालु शिवलिंग को घुमाकर मन्नत मांगते हैं। लगभग तीन सदी पुराना यह शिवलिंग देश का दूसरा शिवलिंग है, जो दक्षिणमुखी है। इसके अलावा महाराष्ट्र के नासिक के शिव मंदिर में भी दक्षिणमुखी शिवलिंग है।


गोविंदेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित मोहन बिहारी शास्त्री के अनुसार, इस शिवलिंग का मुख नंदी की प्रतिमा की ओर रहता है, लेकिन कोई भी भक्त शिवलिंग को घुमाकर उसका मुख किसी भी दिशा में कर सकता है। इससे भी बड़ा चमत्कार और चौकाने वाला तथ्य यह है कि साल में एक बार यह शिवलिंग अपने आप ही घूमता है।

24 खंभों की छत्री की दूसरी मंजिल पर यह शिवलिंग है। जबकि पहली मंजिल पर भगवान गणेश की अद्भुत प्रतिमा है। मंदिर के पुजारी के अनुसार, साल में एक बार रात के समय मंदिर की घंटियां अपने आप बजने लगती हैं। आरती होती है और शिवलिंग अपने आप घूमने लगता है।

दक्षिणमुखी शिवलिंग की पूजा सबसे पहले पांडवों ने की थी। यह मंदिर तो 1100 साल पुराना है, लेकिन इसमें घूमने वाले शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा 300 साल पहले हुई थी। श्योपुर के गौड़ वंशज राजा पुरुषोत्तम दास 1722 में इस इस शिवलिंग को महाराष्ट्र के सोलापुर से लाए थे।

Post a Comment

0 Comments