---Third party advertisement---

नए साल में सुपारी के इन उपायों से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी, हमेशा भरा रहेगा खजाना



नई दिल्ली, सुपारी टोटके: सुपारी का इस्तेमाल ज्यादातर पान के साथ किया जाता है. लेकिन इसका प्रयोग पूजा ग्रंथों में भी किया जाता है। पूजा में प्रयोग होने वाली सुपारी का आकार बहुत छोटा होता है। सुपारी को गणेश जी और मां गौरी का रूप माना जाता है। साथ ही जब किसी देवी-देवता की तस्वीर या मूर्ति नहीं होती है तो सुपारी को प्रतीक के रूप में रखा जाता है।

वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुपारी से कुछ टोटके करने से जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। विवाह में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है साथ ही रुके हुए कार्यों का सुचारू प्रारंभ हो सकता है। जानिए नए साल में कौन से शुभ उपाय करने चाहिए। आइए जानते हैं सुपारी से जुड़े ऐसे ही कुछ टोटकों के बारे में।

नए साल में करें सुपारी से यह खास उपाय

धन लाभ के लिए

पूजा में सुपारी का प्रयोग किया जाता है। सुपारी का उपयोग देवी लक्ष्मी और गणेश की पूजा में किया जाता है। इसे पानी में डालने के बजाय तिजोरी या अलमारी में रखें। ऐसा करने से लाभ होगा।


व्यापार बढ़ाने के लिए

नए साल के पहले शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने के साथ ही एक रुपये का सिक्का और एक सुपारी अर्पित करें, फिर दूसरे दिन यानी रविवार को पीपल के पेड़ के पास जाएं और एक पत्ता सहित एक पत्ता तोड़ दें। भेंट.. वह सुपारी और सिक्का अपने पास रखें और उसे लाल धागे से बांध दें। इसके बाद इसे व्यापार की तिजोरी में रख दें।

सफल होने के लिए रुका हुआ काम

अगर कोई काम काफी समय से रुका हुआ है और आप चाहते हैं कि नए साल में आपका काम सुचारू रूप से शुरू हो तो अपने पर्स में एक सुपारी और दो लौंग रखें। काम पर जाते समय अपने मुंह में लौंग रखें और मंदिर में सुपारी चढ़ाएं। ऐसे में आपको जल्द ही सफलता मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments