---Third party advertisement---

उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड, दिल्ली के सभी निजी स्कूल 15 जनवरी क्लोज़ अप



राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर शीतलहर के चलते निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है । दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी। सर्दी की छुट्टी के बाद दिल्ली में पहले निजी स्कूल आज यानी 9 जनवरी से खुलने वाले थे. कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. हालांकि दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला पहले ही कर लिया था. एक सप्ताह पहले ही निजी स्कूल शुरू होने थे।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के दौरान 9वीं से 12वीं तक की अतिरिक्त कक्षाएं लगाई गईं। लेकिन अब दिल्ली में कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल प्रमुखों को तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त कक्षाएं बंद करने का आदेश दिया है. हालांकि सत्र 2022-23 के लिए 10वीं व 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट मूल्यांकन व आंतरिक मूल्यांकन का कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलता रहेगा.
सरकारी स्कूलों में 15 जनवरी तक अवकाश

दूसरी ओर सर्कुलर में विंटर वेकेशन बढ़ाने को लेकर कहा गया है कि डीओई के पिछले सर्कुलर को जारी रखते हुए दिल्ली के सभी निजी स्कूलों को मौजूदा कड़ाके की ठंड को देखते हुए 15 जनवरी 2023 तक बंद रखने की सलाह दी गई है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है, लेकिन अब निजी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने की एडवाइजरी जारी की गई है.

दिल्ली में रविवार को भी कड़ाके की ठंड का प्रकोप देखा गया। दिल्ली शहर के मुख्य केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो वर्षों में जनवरी में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया।
दिल्ली पहाड़ी इलाकों से ज्यादा ठंडी है

मौसम विभाग ने कहा कि लगातार चौथे दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान उत्तरी भारत के शहर और खासकर पहाड़ी इलाकों की तुलना में कम रहा। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में दिल्ली की तुलना में न्यूनतम तापमान अधिक दर्ज किया गया। हिमाचल प्रदेश के चंबा में 8.2 डिग्री, डलहौजी में 8.2 डिग्री, धर्मशाला में 6.2 डिग्री, शिमला में 9.5 डिग्री, हमीरपुर में 3.9 डिग्री, मनाली में 3.9 डिग्री तापमान रहा। उत्तराखंड के देहरादून में 6° डिग्री, मसूरी में 9.6° डिग्री, नैनीताल में 6.2° डिग्री, मुक्तेश्वर में 6.5° डिग्री और टिहरी में 7.6° डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Post a Comment

0 Comments