---Third party advertisement---

भावनगर से ब्रेन स्ट्रोक के मरीज को 58 मिनट में एयरलिफ्ट कर सूरत पहुंचाया गया



गुजरात में पहली बार सरकारी एयर एंबुलेंस से मरीज को भावनगर से सूरत के निजी अस्पताल में महज 58 मिनट में इलाज के लिए पहुंचाया गया। सूरत के घोड़ोद इलाके में रहने वाले 36 वर्षीय कांजी एक सामाजिक अवसर पर भावनगर गए थे। जहां मरीज को भावनगर के बीआईएसएम अस्पताल ले जाया गया। यहां ब्रेन स्ट्रोक का पता चलने के बाद सूरत के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट करने की जरूरत पड़ी। इसलिए 108 एयर एंबुलेंस सेवा से संपर्क किया गया। वहीं भावनगर से ब्रेन स्ट्रोक का मरीज एक से डेढ़ लाख रुपए खर्च कर सूरत पहुंचा।

एक एयर एंबुलेंस की कीमत 5 से 6 लाख रुपए होती है

निजी एयर एंबुलेंस में मरीज को ले जाने में 5 से 6 लाख रुपए का खर्च आता है। सूरत हवाई अड्डे से वेंटिलेटर वाली एक एम्बुलेंस को तैनात किया गया था। जहां से मरीज को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। भावनगर से हवाई अड्डे तक 15 मिनट और यात्रा में 26 मिनट लगते हैं और सूरत हवाई अड्डे से अस्पताल तक 17 मिनट लगते हैं। इस तरह 58 मिनट में मरीज भावनगर अस्पताल से सूरत के निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा।

Post a Comment

0 Comments