---Third party advertisement---

Bageshwar Baba की पर्ची पर लिखी बात क्यों होती है सच? खुद खोला अपनी शक्तियों का राज

Bageshwar Dham: बागेश्वर बाबा का आश्रम मध्यप्रदेश के छतरपुर में हैं। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की उम्र अभी 26 साल की है। बाबा के दिव्य दरबार में लोगों की समस्या सुनकर उनका समाधान बताते हैं। बाबा हर मंगलवार और शनिवार को अपना दिव्य दरबार लगाते हैं। इन दिनों बाबा की कथा रायपुर में चल रही है।
Why is the statement written on Bageshwar Baba's slip true? revealed the secret of his own powers

रायपुर: नागपुर विवाद के बाद बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में हैं। नागपुर विवाद में सफाई देते हुए बागेश्वर महाराज ने अपनी शक्तियों के बारे में भी बताया। एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए बाबा ने कहा कि मैं कोई तपस्वी या माइंड रीडर नहीं हूं। जब मैं गद्दी पर नहीं बैठा होता हूं तो एक साधारण इंसान रहता हूं। लेकिन गद्दी में बैठने के बाद भगवान बालाजी और हनुमान जी का ध्यान करने के बाद को जो आदेश मिलते हैं। उन्हें पर्जी पर लिख देता हूं। उन्होंने कहा कि जब लोग मेरे पास अर्जी लगाते हैं तो हम उस अर्जी के बारे में अपने गुरू से प्रेरणा लेते हैं और लिख देते हैं।

बता दें कि बागेश्वर बाबा, अपने दिव्य दरबार में लोगों की समस्या सुनते हैं। लेकिन लोगों के मन की बात उनके बताने से पहले ही पढ़कर एक पर्ची में लिख देते हैं। बाबा लोगों को इस समस्या का समाधान भी बताते हैं। बाबा के दिव्य दरबार पर आने वाले लोगों का कहना है कि बाबा सिद्ध पुरूष हैं। बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार की कथा इन दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रही है। यहां भी उन्होंने दिव्य दरबार लगाया था।

मैं हुनमान का भक्त हूं
बागेश्वर महाराज ने खुद को संत और तपस्वी बताने से इंकार करते हुए कहा कि हम कोई अंतर्यामी नहीं हैं। हम केवल अपने ईष्ट देव के साधक हैं। हमारे पास जो अपनी समस्या लेकर आते हैं। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं कोई जादूगर नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं मानव होने के नाते में किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करता हूं। मैं लोगों की अर्जी पर जो बात लिखता हूं। उसका निर्देश हमें हमारे गुरु से मिलता है। उनके कही बात को हम अपनी पर्ची पर लिख देते हैं। ये तो लोगों की श्रद्धा है कि वह खुद कहते हैं कि मेरी यही समस्या है। अब लोग खुद तय करते हैं कि मैंने जो कहा वह सही है या फिर गलत है।

पहले कर दी विवाद की घोषणा
बागेश्वर महाराज ने कहा कि मेरे साथ साजिश होगी मैंने पहले ही इसके लिए घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा कि मैंने जब से धर्म परिवर्तन के खिलाफ अभियान रचा है तब से मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है क्योंकि मैंने उनके प्लान को खत्म कर दिया है। उन्होंने बताया कि मेरे दरबार में लोग भूत-प्रेत बाधा लेकर आते हैं मैंने अपने भोले-भाले हिन्दुओं को यह बताने की कोशिश करता हूं कि सनातन धर्म के मंत्रों में इतनी ताकत है कि प्रेत बाधा को दूर कर सकती है इसलिए आपको घर वापसी करने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments