---Third party advertisement---

सुबह सुबह: देश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम हो गये जारी, टंकी फुल कराने से पहले जान लें रेट

Petrol Diesel Price Today तेल कंपनियों ने आज राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कच्चे तेल का भाव 87 डॉलर के आसपास बना हुआ है।
Morning Morning: New prices of petrol and diesel have been released in the country, know the rate before filling the tank


नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल का दाम स्थिर बने हुए हैं। उनमें कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। बड़े महानगरों में भी दामों में कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन कुछ शहरों में ढुलाई की लागत के कारण कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिला है।

कच्चे तेल के दामों में आज हल्की गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.41 डॉलर या 0.47 प्रतिशत गिरकर 87.22 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का दाम 0.39 डॉलर या 0.48 प्रतिशत गिरकर 81.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
पटना-जयपुर समेत इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
पटना में पेट्रोल 107.76 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
आगरा में पेट्रोल 96.61 रुपये और डीजल 89.78 रुपये प्रति लीटर
उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 94.44 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप भी केवल एक एमएसएम के जरिए आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, RSP<स्पेस> डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करना होगा।

Post a Comment

0 Comments