---Third party advertisement---

दुनिया के 100+ बेहद हैरान करने वाले रोचक तथ्य



1. मोटरोला कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन इजराइल देश में बनाया था.

2. दुनिया में किसी स्थान का नाम सबसे लंबा 81 अक्षर का है जो न्यूजीलैंड में है.

3. तानाशाह जर्मन शासक हिटलर बचपन में पादरी बनना चाहता था. सबसे बड़ी बात कि जिस इंसान से आज भी लोग खौफ खाते हैं, उसे बिल्लियों से डर लगता था. यही डर नेपोलियन को भी था.

4. दुनिया का सबसे बड़ा परिवार भारत में रहता है इस परिवार में एक व्यक्ति की 39 पत्नियां और 94 बच्चे हैं यह सभी लोग सो कमरे के चार मंजिला घर में रहते हैं.

5. हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट को फिल्म 7 ईयर इन तिब्बत मैं काम करने की वजह से चीन में जाने की पाबंदी लगा दी गई है.

6. साओ पालो में 110 एकड़ का ऐसा आईलैंड है जहां चाहे सांप रहते हैं इसे दुनिया का सबसे खतरनाक आइसलैंड माना जाता है.

7. भारत का नाम “इंडस” नदी से लिया गया है.

8. प्राचीन मिस्र में बिल्ली की हत्या करने पर सजा-ए-मौत दी जाती थी.

9. दुनिया में 200 करोड़ लोग नियमित रूप से आहार के रूप में कीड़े खाते हैं.

10. मानव इतिहास में 5000 साल पहले सिर्फ एक ही रोग था वह था चेचक.


11. विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय 700 bc मैं तक्षशिला में स्थापित किया गया था इसमें 60 से अधिक विषयों में 10,500 से अधिक छात्र दुनियाभर से आकर अध्ययन करते थे.

12. South Korea में, आपको धूम्रपान करने, अल्कोहल पिने या वोट देने के लिए 19 साल की आयु का होना होगा. क्युकि दक्षिण कोरिया में ये सब 19 साल की आयु के बाद ही वैद्य है.

13. दुनिया की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला पानी के नीचे है धरती की सबसे लंबी श्रृंखला, मध्य-महासागर रिज, लगभग पूरी तरह से समुद्र के नीचे है, जो 65,000 किलोमीटर की दूरी तक फैला है। यह कहा गया है कि शुक्र या मंगल ग्रह की सतह की तुलना में इस पर्वत श्रृंखला का कम पता लगाया गया है.

14. महासागर पृथ्वी पर लगभग सभी जीवित स्थान बनाते हैं। यह दुनिया के महासागरों को जीवित जीवों द्वारा बसे हुए ज्ञात ब्रह्मांड में सबसे बड़ा स्थान बनाता है। और हमारे इस ग्रह के बारे में अधिक विस्मयकारी तथ्य के लिए, प्रकृति के आश्चर्य के बारे में इन 50 तथ्यों की जांच करें जो आपके सांसों को दूर ले जाएंगे.

15. 1666 में लंदन में लगी भयानक आग में लगभग आधा लंडन जल गया था उसमें सिर्फ 6 लोग घायल हुए थे जबकि किसी की भी मौत नहीं हुई थी.

16. दुनिया का सबसे पुराना कागज का टुकड़ा चीन में पाया जाता है जो पहली यह दूसरी सदी ईसा पूर्व पुराना है यह कागज का टुकड़ा बहुत मजबूत है और किसी समय कपड़े बनाने में उपयोग किया जाता था.

17. दुनिया भर में जहां अंडे को पानी में उबाल जाता है वहीं चीन लड़कों के पेशाब में अंडे उबाले जाते हैं.

18. फुगू जापान में लोकप्रिय पकवानों में से एक है यह एक जहरीले मछली का पकवान है जो बेहद स्वादिष्ट होते हैं सिर्फ लाइसेंस वाले रोसो यहीं से बना सकते हैं और इसे ग्राहकों को बेचने से पहले खुद चख के देते हैं फुगू का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 7 से 11 साल की ट्रेनिंग लेनी जरूरी है.

19. नीदरलैंड में 8 जिलों बंद करना पड़ा था क्योंकि उनके यहा अपराधी की कमी है.

20. अमेरिका में नागरिकों को जेल भेजने की दर दुनिया भर में सबसे ज्यादा है अमेरिका दुनिया की 4.4% आबादी को संभाले बैठे हैं जबकि दुनियाभर के जेल में बंद कैदियों का इसका 22% का योगदान है.


21. फ्रांस की राजधानी पैरिस में जितने व्यक्ति हैं उससे कहीं ज्यादा संख्या कुत्तों की है यहां लोगों को मेट्रो में कुत्तों ले जाने की कोई भी रोक टोक नहीं है.

22. दुनिया में सबसे ज्यादा बोर्ड गेम यानी लूडो, चेस, आदि जर्मनी में बिकते हैं.

23. समुंदरी डाकू का जहाज का झंडा काला नहीं बल्कि लाल हुआ करता था.

24. मनुष्य का बच्चा 4 महीने तक चीनी नमक का टेस्ट नहीं कर सकता.

25. एक ऐसा डिवाइस भी मौजूद है जो आवाज से आग पैदा कर देती है.

26. यूरेनस ग्रह पर सिर्फ दो मौसम मौजूद है सर्दी-गर्मी प्रत्येक मौसम 42 साल तक रहता है.

27. लाखो साल पहले घोड़ों का आकार बिल्लियों के आकार के बराबर हुआ करता था.

28. मनुष्य का दिल 30 फीट तक रक्त को फेंक सकता है.

29. इटली में लोग नए साल पर लाल अंडरवियर को पहनना लकी मानते हैं.

30. प्राीचन काल में ग्रीस में मान्यता थी कि मानव मांस खाने से इंसान भेड़‍ियां बन जाता है.


31. हमारे दिमाग में इतनी बिजली होती है कि एक बल्ब जल सकता है.

32. पश्चिम अफ्रीका के मातमी जनजाति के लोग मर चुके मानव की खोपड़ी का इस्तेमाल फुटबॉल खेलने मैं करते थे.

33. अमेरिका के मूल निवासी अपने बच्चों का पहला नाम उस चीज के नाम पर रखते थे जिस चीज को वह अपने घर से बाहर निकलते ही सबसे पहले देखते थे.

34. अमेरिका के नेब्रास्का शहर की किसी चर्च में अगर आपने छह कुमारी तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

35. दुनिया का सबसे पुराना चिंगम 900 साल वर्ष पुराना है.

36. ब्लड हाउंड इकलौता ऐसा कुत्ता है जिसको कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया जा सकता है.

37. लगभग सभी अमेरिकी लोग अपने जीवन का आधा समय टीवी के सामने बिताते हैं.

38. दुनिया में कोई भी नीले रंग का फल नहीं है ब्लूबेरी भी पर्पल यानी बैंगनी रंग का होता है.

39. महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी जुराब नहीं पहने थे.

40. दुनिया के 11% बाए हाथ से खाना खाते हैं.


41. दुनिया में सबसे लंबी गुफा वियतनाम में है यह इतना बड़ा है कि इसमें एक नदी जंगल और वातावरण है,

42. मोहम्मद को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नाम माना जाता है इंडिपेंडेंट के अनुसार दुनिया भर में अनुमानित 150 मिलियन पुरुष और लड़के ऐसे हैं जिनका नाम मोहम्मद है.

43. दक्षिण सूडान दुनिया का सबसे नया देश है। उत्तरी अफ्रीका में दक्षिण सूडान ने 2011 में सूडान से अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की थी, इस हिसाब से यह दुनिया का वर्तमान में सबसे युवा देश है.

44. दुनिया भर में 24 से अधिक टाइम जोन है.

45. सांप भूकंप की भविष्यवाणी करने में मदद कर सकते हैं। आपको बात दें कि वे आने वाले पांच दिन पहले तक 75 मील (121 किमी) दूर से आने वाले भूकंप को महसूस कर सकते हैं.

46. डायनासोर पृथ्वी रहने से 120 मिलीयन साल पहले कॉकरोच थे.

47. फेसबुक में संयुक्त राज्य अमेरिका चीन और ब्राजील की आबादी की तुलना में अधिक यूजर है.

48. न्यूजीलैंड दुनिया का ऐसा देश है जहां पर इंसानों से ज्यादा पालतू जानवर की आबादी है.

49. यह जानकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है कि 10 पुलिस कार में एक टेडी बेयर होता है.

50. पृथ्वी का वजन लगभग 3,170,000,000,000,000,000,000 पाउंड है जिसे आप गिन भी नहीं सकते हैं.


51. दुनिया के 3 सबसे धनी परिवार के पास 48 गरीब देशों की कुल संपत्ति से अधिक धन है.

52. पृथ्वी पर दो तिहाई ऐसे लोग हैं जिन्होंने बर्फ को कभी नहीं देखा है.

53. एक जेलीफिश में 95% पानी होता है.

54. दुनिया में पाई जाने वाली सबसे बड़ी जेलिफ़िश 160 फीट लम्बी है.

55. दुनिया में हर दो अरब में एक व्यक्ति 116 या उससे अधिक उम्र का होगा.

56. सद्दाम हुसैन “ज़बीबा एंड द किंग” नामक एक रोमांटिक उपन्यास के लेखक थे.

57. ताइवान में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जो लघु शौचालय पर खाना परोस है.

58. चीन दुनिया का ऐसा देश है जिसकी सीमा 16 देशों से लगती है.

59. डेनमार्क ऐसा देश है जिस का झंडा सबसे पुराना है जो उन 13वीं सदी से है.

60. सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं है.


61. “अप्रैल फूल दिवस” की शुरूआत एवं इस तिथि से जुड़े विभिन्न लोककथाओं का विवरण दे रहे हैं आवारा है.

62. दुनिया का सबसे खतरनाक जहर पोलो नियम है केवल 1 ग्राम पोलिनियम 5 करोड़ लोगों को मारने के लिए काफी है.

63. दुनिया भर में सबसे ज्यादा गाय भारत में पाई जाती है यहां गाय की संख्या 28 करोड़ के पार है.

64. विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की है। इसे स्टेचू ऑफ़ यूनिटी कहा जाता है। इस मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है। जो भारत के गुजराज राज्य में स्थित है.

65. मनुष्य के शरीर में कितनी शक्कर होती है कि जिसे 10 कब चाय मीठी हो सकती है.

66. भारतीय महिलाओं के पास दुनिया का लगभग 11 % सोना है, ये सोना जर्मनी, स्विटजरलैंड और अमेरिका जैसे देशों के कुल सोने से भी ज्यादा है.

67. चीन में अमीर लोग अपनी जगह किसी दूसरे लोगों को जेल भेज सकते हैं.

68. भारत विश्व में सबसे अधिक डाकघरों वाला देश है, इतने सारे डाकघर संसार के किसी भी ओर देश में नहीं है.

69. सिंगापुर दुनिया का सबसे बड़ा कृषि बिहीन देश है लेकिन वही अमीरी की बात की जाए तो सिंगापुर चौथे स्थान पर आता है.

70. जापान के लोग सबसे ज्यादा है पढ़े-लिखे लोग होते हैं यह की साक्षरता दर 100% है यहां अखबारों और न्यूज चैनलों में भारत की तरह दुर्घटना, राजनीति, वाद-विवाद, फिल्मी मसले, आदि पर खबरें नहीं छपती है यहां पर अखबारों में आधुनिक जानकारी और आवश्यक खबरें ही छपती है और यह बात पूरी तरह सत्य है.


71. दोस्तों अगर सबसे महंगी करेंसी की बात की जाए तो वह दिनार है जिसका मूल्य 230 से ₹240 के बीच रहता है जोकि कुवैत की करेंसी है .

72. विश्व की सबसे महंगी वस्तु की बात की जाए तो वह यूरेनियम है जिसका परमाणु क्रमांक विरान में है इसका इतना महंगा होने के कारण इसके द्वारा बनाए जा रहे बिजली से है इसके 1 ग्राम मात्रा से एक शहर के लिए बिजली पैदा की जा सकती है.

73. 1666 में लंदन में लगी भयानक आग में लगभग आधा लंदन जल गया था उसमें सिर्फ 6 लोग घायल हुए थे जबकि किसी की भी मौत नहीं हुई थी.

74. जापान में 1 जनवरी यानी कि नववर्ष का स्वागत मंदिर में 108 बार घंटी बजाकर किया जाता है.

75. सिंगापुर में च्विंगम रखना और बेचना मना है.

76. रूस दुनिया का ऐसा देश है जो एशिया और यूरोप दोनों महाद्वीपों में आता है.

77. फिनलैंड को झीलों का देश कहते हैं क्योंकि इस देश में 187888 जिले हैं.

78. लीबिया देश का 99% हिस्सा रेगिस्तान में आता है.

79. रूस में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से कई अधिक जाता है.

80. जब पानी से बर्फ बनता है तो लगभग 10% पानी उड़ जाता है तभी फ्रीज में रखे ट्रै पर बर्फ जम जाता है.


81. धरती पर औसतन 1 मिलियन भूकंप आते हैं.

82. धरती पर हर सेकंड 40 बार बिजली गिरती है.

83. उल्लू एकमात्र ऐसा पक्षी है जो नीले रंग को देख पाता है.

84. सभी कीड़ों की कम से कम 6 टांगे तो होती ही है.

85. Kivi पक्षी अंधे होते हैं.

86. बारिश की बूंदों में जो खुशबू आती है वह विटामिन बी12 के कारण आती है.

87. केला हमेशा ऊपर की तरफ ही बढ़ते हैं.

88. चमगादड़ ही एक ऐसे स्तनधारी पक्षी है जुड़ सकते हैं.

89. जहर फेंकने वाले मेंढक की चमड़ी बहुत ही होती है

90.बत्तख अपने सर को हिलाए बिना कभी नहीं चल सकती है.


91. एक मुर्गे की आज तक की सबसे ऊंची उड़ान तेरा सेकंड दर्ज की गई है.

92. हम अपने पूरे जीवन में इतनी लार पैदा कर देते हैं कि दो स्विंग पुल भर जाता है.

93. हम अपने पूरे जीवन के 3 महीने केवल टॉयलेट में निकाल देते है.

94. पिछले 40 साल में धरती की एक तिहाई जमीन बंजर हो चुकी है.

95. धरती ही एक ऐसी जगह है जहां पर आग है.

96. यदि चांद नहीं होता तो धरती पर दिन 6 घंटे ज्यादा होता.

97. धरती का 40% हिस्सा केवल 6 देशो ने घेर रखा है.

98. सूर्य के अंदर करीबन 13 धरती समा सकती है.

99. धरती का एक तिहाई धरातल रेगिस्तान से घिरा हुआ है.

100.धरती के अंदर का तापमान सूर्य के तापमान के बराबर होता है.

Post a Comment

0 Comments