---Third party advertisement---

200 रुपये में पुराने कपड़े खरीदता है, फिर 22 हज़ार में बेच देता है कपल, सौ फीसदी मुनाफे का है बिजनेस!

हममें से बहुत से लोगों की आदत होती है कि छोटी से छोटी चीज़ खरीदने के लिए भाव-ताव करते हैं. कभी भी एक दाम पर संतुष्ट नहीं होने वालों के लिए ये बड़ी चीज़ होती है कि वो हज़ार रुपये की चीज़ 100-200 में खरीद लें. एक ऐसा ही ब्रिटिश कपल है.

Couple Sell 200 Rupees Item in 22 Thousands: हममें से बहुत से लोगों की आदत होती है कि छोटी से छोटी चीज़ खरीदने के लिए भाव-ताव करते हैं. कभी भी एक दाम पर संतुष्ट नहीं होने वालों के लिए ये बड़ी चीज़ होती है कि वो हज़ार रुपये की चीज़ 100-200 में खरीद लें. एक ऐसा ही ब्रिटिश कपल है, जिसने अपनी इस आदत का भरपूर इस्तेमाल करके पूरा बिजनेस खड़ा कर लिया है.

डेक्सटर बर्गेस हंट और सोफी ग्रैटिज नाम के कपल ने अपनी भाव-ताव करने की आदत का भरपूर फायदा उठाते हुए एक ऐसा बिजनेस सेटअप कर लिया है, जिसमें उन्हें 100 फीसदी का मुनाफा मिल रहा है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने सस्ते में चीज़ें खरीदकर ऑनलाइन ऐप के ज़रिये एक्स्ट्रा पैसे कमाने की कोशिश की और अच्छी-खासी कामयाबी हासिल की.

200 रुपये की चीज़ 22 हज़ार में बेची
कपल ने Louis Vuitton का वॉलेट £2 यानि 200 रुपये में खरीदा और ऐप पर इसे £220 यानि 22 हज़ार रुपये में बेच दिया. जब साल 2020 में महामारी ने दुनिया में दस्तक दी तो उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर इसी बिजनेस पर फोकस करना चाहा. मैनचेस्टर में उन्होंने Sylk नाम से अपना स्टोर खोला और चैरिटी शॉप्स से खरीदी हुई सस्ती चीज़ें यहां महंगे दामों पर लाकर बेचने लगे. 28 साल की सोफी बताती हैं कि ऐप पर वे चीज़ें शौकिया तौर पर बेचते थे, जबकि अपनी फुल टाइम नौकरी भी कर रहे थे. लंदन में रहते हुए उन्होंने कई सालों तक ऐसा किया.

नौकरी छोड़कर शुरू किया बिजनेस
कोविड के दौरान जब वे मैनचेस्टर वापस आए तो उन्होंने अपने इस बिजनेस को फुल टाइम बना दिया. कपल का कहना है कि लोग उनके स्टोर को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें यहां वो सब मिलता है, जो दूसरे स्टोर्स पर नहीं है. वे अपना स्टॉक होलसेलर से लेते हैं, जिसके लिए उन्होंने एक कर्मचारी भी रखा हुआ है, जो चैरिटी शॉप्स से अच्छे कपड़े ढूंढने में माहिर है. अब वो अपनी वेबसाइट की भी रीलॉन्चिंग करने की योजना बना रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments