---Third party advertisement---

दिल्ली में तेज हवाएं, इन 4 राज्यों में बारिश का अलर्ट…जानें आज के मौसम पर IMD अपडेट्स

उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त हो सकती है. वहीं, मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा.

उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त हो सकती है. वहीं, मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो एक पश्चिमी ताजा विक्षोभ के कारण फिर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 8 से 10 फरवरी तक बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 07 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज दिन के समय में तेज हवाएं चल सकती हैं. 8 फरवरी को भी तेज हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में 8 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 15 फरवरी तक दिल्ली में मौसम सुहावना रहने का पूर्वानुमान है.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ लखनऊ में सुबह के वक्त हल्का कोहरा या आसमान में धुंध दिखाई दे सकती है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज और कल बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर कुछ जगहों पर हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है.

कोहरे पर क्या है अपडेट?
अगर कोहरे की बात करें तो बिहार और पश्चिमी बंगाल के कुछ हिस्सों में आज और कल हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, असम के पश्चिमी हिस्सों और त्रिपुरा में आज हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.

Post a Comment

0 Comments