---Third party advertisement---

धीमी पड़ी 'पठान' की रफ्तार, क्या अब भी तोड़ पाएगी 'दंगल' का रिकॉर्ड?

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की रफ्तार धीमी पड़ गई है। फिल्म अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।



बॉलीवुड फिल्म 'पठान' दुनियाभर में अपनी कमाई के झंडे गाड़ रही है। नौ दिन में ही इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यूं तो शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन, ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मारेगी। आइए जानते हैं अब तक फिल्म ने कितने करोड़ रुपये की कमाई की है।

वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन
Sacnilk के डेटा के मुताबिक फिल्म ने नौवे दिन भारत के सिनेमाघरों से 15.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 'पठान' के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 364.18 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

क्या बन पाएगी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म?
'पठान' ने अब तक 'टाइगर जिंदा है' (339.16 करोड़), 'पीके' (340.8 करोड़) और 'संजू' (342.57 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि, अब भी आमिर खान की फिल्म 'दंगल' (374.43 करोड़) आगे है। लेकिन, ट्रेड एनालिस्ट यह अनुमान लगा रहे हैं कि 'पठान' जल्द ही 'दंगल' के लाइफ-टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी। अब ऐसा होता है या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

Post a Comment

0 Comments