---Third party advertisement---

ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें एक शहर का नाम भी आता है ?


पहेली  – ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें एक शहर का नाम भी आता है  ?

जवाब  – शिमला -मिर्च

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज है जो हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है लेकिन तीसरी बार हमें पैसे देने पड़ते हैं  ?

जवाब  – दांत

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है  ?

जवाब  – शराब

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज है जो फटने पर आवाज नहीं करती  ?

जवाब  – दूध

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी है और उसका श्रृंगार भी  ?

जवाब  – पायल

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता  ?

जवाब  – गुब्बारा

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुषों में तो बढ़ती है लेकिन महिलाओं में नहीं  ?

जवाब  – दाढ़ी -मूँछ

पहेली  – ऐसा कौन सा फल है जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता 

जवाब  – मेहनत का फल

पहेली  – वह क्या है जिसका आना भी बुरा और जाना भी बुरा  ?

जवाब  – आँख

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी गीली नहीं होती है  ?

जवाब  – परछाई

पहेली  – ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता  ?

जवाब  – सब्र का फल

पहेली  – ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते  ?

जवाब  – एड्रेस

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो वह उतना ही छोटी होती जाती है  ?

जवाब  – सिगरेट

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप बिना छुए ही तोड़ सकते हैं  ?

जवाब  – विश्वास

पहेली  – वह क्या है जो वर्ष में एक बार और रविवार में दो बार आता है  ?

जवाब  – ‘व ‘ अक्षर

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल दिखायी देती है  ?

जवाब  – हरी -मिर्च

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज है जिसे जब हम खरीदते हैं तब वह काली होती है।  जब हम उसे जलाते हैं तब वह लाल हो जाती है और जब हम उसे फेंकते हैं तब वह सफ़ेद हो जाती है  ?

जवाब  – कोयला

पहेली  – ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें औरत का नाम आता है  ?

जवाब  – लेडी -फिंगर  (भिन्डी )

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज है जिसके बिना किसी भी लड़की की शादी नहीं हो सकती है  ?


जवाब  – दूल्हा

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खाते हैं ले

किन न ही उसे हम देख सकते हैं और न ही उसे हम छू सकते हैं  ?

जवाब  – इस पहेली का जवाब आपको देना है।  आप इस पहेली का जवाब नीचे  comment करके दे सकते हैं।  इस पहेली का सही जवाब हम आपको अगली बार देंगे।  अगर आपका जवाब सही होता है तो आप वास्तव में बुद्धिमान हैं।  

Post a Comment

0 Comments