---Third party advertisement---

पटना सहित बिहार के 13 जिलों में लू को लेकर अलर्ट हुआ जारी, मौसम विभाग बोला- सावधान रहिए


पटना सहित 13 जिलों में कल से चलेगी लू :पटना का अधिकतम तापमान पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस, अगले तीन दिनों में तापमान में होगी तीन डिग्री तक वृद्धि : एक बार फिर से राजधानी पटना सहित बिहार के अधिकांश जिलों में गर्मी का तांडव देखा जा रहा है. तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बताया जाता है कि पटना का तापमान 42 डिग्री को पार कर चुका है. मौसम विभाग की ओर से लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि राजधानी पटना से बिहार के 13 जिलों में जबरदस्त गर्म हवा चलने वाली है जिससे लोग ना सिर्फ बीमार होंगे बल्कि जान तक जा सकती है. इससे बचने के लिए लोगों को अधिक से अधिक पानी सेवन करने के लिए कहा गया है. साथ में यह भी कहा गया है कि अगर जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना निकले.

इन जिलों में लू की चेतावनी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को नवादा, शेखपुरा, बांका, भागलपुर, खगड़िया और पूर्णिया जिला में उष्ण लहर (लू) की चेतावनी है। वहीं 10 और 11 मई को बक्सर, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया और अररिया में उष्ण लहर (लू) की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही 11 और 12 मई को राजधानी सहित सीवान, बक्सर, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया और अररिया जिले में उष्ण लहर (लू) की आशंका जताई गई है।

मौसम विश्लेषण के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण बांग्लादेश और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 0.9 किमी ऊपर बना हुआ है। वहीं पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है। जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा। राज्य के दक्षिणी एवं उत्तर पूर्व के भागों में उष्ण लहर (लू) की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि का पूर्वानुमान है।

Post a Comment

0 Comments