---Third party advertisement---

बिहार में कल से आग उगलेगा आसमान, बारिश और तूफान 'मोचा' को लेकर भी मौसम विभाग ने दी ये बड़ी जानकारी



Bihar Weather Alert: बिहार का मौसम(Bihar ka mausam) फिर एकबार उग्र रूप धारण कर चुका है. पछुआ हवा और अधिक मजबूत हो गयी है जिसके कारण प्रदेश का तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग की ओर से फिर से भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजधानी पटना का पारा 40 ही नहीं बल्कि 43 डिग्री तक पार कर चुका. 17 जिलों का पारा 40 डिग्री से अधिक रहा. वहीं तूफान मोचा (Mocha toofan)और बारिश (Bihar me barish) की संभावना को लेकर भी मौसम विभाग (IMD Alert) की ओर से बड़ी जानकारी सामने आयी है.

हीटवेब का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, बांका-खगड़िया-शेखपुरा-पूर्णिया में मंगलवार को लू (Heat wave in bihar) चली है. बुधवार को भी कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी. वहीं नवादा, शेखपुरा, पूर्णिया समेत 9 जिलों में हीटवेब का आज अलर्ट है. इनमें खगड़िया, अररिया, भागलपुर, बक्सर, बांका और औरंगाबाद भी शामिल है.

10 से 14 मई तक के लिए मौसम पूर्वानुमान

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 10 से 14 मई तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 70 से 75 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. 12 मई को पुरबा हवा भी चल सकती है.

आसमान से अंगारे बरसने लगे

भागलपुर जिले का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री तक पहुंच गया. जेठ महीने की तेज धूप व गर्म पछिया हवा के कारण लोगों को गर्मी व जलन का अहसास होने लगा है. सुबह नौ बजे से ही आसमान से अंगारे बरसने लगे. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 12 मई तक भागलपुर जिले में आसमान साफ रहेगा. गर्म पछिया हवा नौ किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. तापमान में वृद्धि जारी रहेगी.

बारिश और तूफान मोचा को लेकर बड़ी जानकारी

बीएयू के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अभी बारिश की संभावना नहीं है. 13 मई को हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 13 मई को ही हल्की बारिश की भी संभावना है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान सक्रिय हो गया है. इसका असर दो दिन बाद पूर्व बिहार पर पड़ सकता है. मौसम मामलों के जानकारों की मानें तो बंगाल की खाड़ी में मोचा तूफान का प्रभाव बना है. इसका असर बिहार के भी तटवर्ती क्षेत्रों में दिख सकती है. कटिहार-भागलपुर-किशनगंज- पूर्णिया-जमुई व कोसी-सीमांचल-अंग क्षेत्र के कई हिस्सों में मध्य दर्जे की बारिश की भी संभावना बन सकती है.


Post a Comment

0 Comments