---Third party advertisement---

अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट समेत इन शहरों में बढ़ने लगे गर्मी के तेवर



गुजरात में बारिश के बाद गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट समेत कई शहरों में गर्मी के तेवर बढ़ने लगे हैं और लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होने लगा हैं।

खबर के अनुसार रविवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया हैं। जबकि सुरेंद्रनगर शहर में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया हैं। इसमें लगातार वृद्धि देखने को भी मिल रही हैं।

बता दें की राजकोट व गांधीनगर में रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि कच्छ के भुज शहर में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री, वडोदरा शहर में 39.6 तथा सूरत शहर में 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गुजरात में पश्चिम विझोव का असर पूरी तरह से समाप्त हो गया हैं। ऐसे में अब राज्य के तापमान में लगातार तेजी देखने को मिलेगी। अगले दो से तीन दिनों के अंदर यहां के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments