---Third party advertisement---

Cricket News: लाइव मैच में ईशान किशन पर भड़के रोहित शर्मा, किशन के 1 रन बनाते ही कर दिया Declare

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हराकर दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन भारतीय टीम ने 271 रनों की विशाल बढ़त के साथ ही पारी घोषित कर दी लेकिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 130 रन ही बना पाई और इस तरह भारत ने ये मैच एक पारी और 141 रनों से जीत लिया। इस मैच में शतकवीर यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

इन सबके बीच तीसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा का पारा उस समय बढ़ गया जब ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे। दरअसल, रोहित जल्द से जल्द पारी घोषित करना चाहते थे लेकिन वो चाहते थे कि ईशान अपना पहला टेस्ट रन बना ले लेकिन ईशान ने अपना पहला टेस्ट रन बनाने के लिए 20 गेंदें खर्च कर दी जिसके बाद रोहित शर्मा डेब्यूटेंट ईशान किशन पर काफी नाराज दिखे।

ईशान ने जैसे ही अपना एक रन बनाया वैसे ही रोहित ने भारतीय पारी घोषित कर दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर की पहली पारी में 19 डॉट गेंदें खेलीं। ये नजारा देखकर गुस्साए रोहित ने ड्रेसिंग रूम से ही उन्हें डांटा और किशन को रन बनाने के लिए कहा। उन्होंने 20वीं गेंद पर अपना पहला रन मारा, जिससे रोहित को पारी घोषित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

मैच के बाद भी रोहित ने कहा कि वो चाहते थे कि ईशान अपना पहला रन बना ले और फिर वो पारी घोषित करें। इस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम की निगाहें दूसरा टेस्ट जीतकर क्लीन स्वीप पर होंगी जबकि वेस्टइंडीज के लिए आगे की राह भी आसान नहीं है। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने भी माना कि उनके बल्लेबाजों ने ही उनकी लुटिया डूबोने का काम किया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज के कप्तान ने ये भी कहा कि बल्लेबाजी के फ्लॉप होने का बड़ा कारण वो खुद भी थे क्योंकि उन्हें एक कप्तान होने के नाते आगे से रन बनाने चाहिए थे।

Post a Comment

0 Comments