---Third party advertisement---

Apple Event की आ गई डेट 12 सितंबर को लॉन्च होगी iPhone 15 Series!


 Apple Event 2023
की डेट आ गई है। 12 सितंबर को कैलिफोर्निया में कंपनी के हेडक्वार्टर में एप्पल इवेंट का आयोजन किया जाएगा। डिटेल से इस बात के साफ संकेत मिलते हैं कि इस इवेंट में कंपनी iPhone 15 Series लॉन्च करेगी।

एप्पल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) ग्रेग जोस्विक ने X (Twitter) पर पोस्ट (ट्वीट) करके Apple Event की जानकारी दी है। साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर भी इवेंट की माइक्रो साइट लाइव कर दी गई है। इस पर बताया गया है कि 12 सितंबर को इवेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे होगी। इस इवेंट को apple.com या Apple TV ऐप पर देखा जा सकेगा।

एप्पल इवेंट की डेट और टाइम के अलावा कहीं भी ऐसी जानकारी नहीं दी गई है कि इस इवेंट में क्या लॉन्च होगा। हालांकि, पिछले कई सालों का पैटर्न देखें, तो इस बात के पूरे संकेत मिलते हैं कि 12 सितंबर को होने वाले एप्पल इवेंट में आईफोन 15 सीरीज से पर्दा उठेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि नई आईफोन सीरीज हर साल सितंबर महीने में ही पेश की जाती है।

एप्पल इवेंट की डिटेल

Apple Event 2023 में क्या-क्या होगा लॉन्च?

रिपोर्ट्स की मानें, तो पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी एप्पल नई आईफोन सीरीज में चार फोन पेश करेगा। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इस बार कंपनी आईफोन के नाम में कुछ बदलाव कर सकती है। इसमें आईफोन का टॉप मॉडल, जो अभी Pro Max नाम से आता है, उसे Ultra नाम से पेश किया जा सकता है।

फीचर्स की बात करें, तो नए आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव चार्जर में देखने को मिलेगा। आईफोन 15 सीरीज को USB-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। इसकी वजह यूरोपियन यूनियन का नया कानून है, जिसके अनुसार यूरोपियन यूनियन में बेचे जाने वाले सभी मोबाइल फोन, टैबलेट और कैमरों के वायर्ड चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी का उपयोग करना आवश्यक हो गया है।

कंपनी इवेंट में नए एप्पल वॉच मॉडल की भी घोषणा कर सकती है। इसमें हाई-एंड एप्पल वॉच अल्ट्रा का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। सितंबर के इवेंट में Apple आमतौर पर iPhone के लिए iOS का नया वर्जन भी रिलीज करता है। इस साल iOS 17 रिलीज किए जाने की उम्मीद है। इसमें बेहतर कॉलर आईडी मिलेगी, जिसे कॉन्टैक्ट पोस्टर कहा जाता है। साथ ही बेहतर ऑटोकरेक्ट और एक नया जर्नलिंग ऐप भी इसमें शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments