---Third party advertisement---

WhatsApp पर अब मीडिया फाइल कैप्शन को भी कर सकेंगे 'Edit', जानें कैसे काम करता है यह नया फीचर

WhatsApp ने मौजूदा Edit फीचर में नया अपग्रेड पेश किया है। अब मैसेज के साथ-साथ आप मीडिया कैप्शन को भी एडिट कर सकेंगे। यहां जानें एडिट करने का आसान तरीका।

WhatsApp ने मौजूदा Edit फीचर में नया अपग्रेड पेश किया है। अब मैसेज के साथ-साथ आप मीडिया कैप्शन को भी एडिट कर सकेंगे। यहां जानें एडिट करने का आसान तरीका।

Play store पर WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन अपडेट के लिए उपलब्ध है। इस लेटेस्ट वर्जन के साथ कई नए फीचर्स आए हैं। चैंजलॉग की मानें, तो अब यूजर्स व्हाट्सऐप मैसेज के साथ-साथ व्हाट्सऐप मीडिया फाइल्स कैप्शन को भी एडिट कर सकेंगे। जैसे कि हमने बताया यह फीचर पहले केवल आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इस लिस्ट में एंड्रॉइड यूजर्स भी शामिल हो गए हैं।

व्हाट्सऐप मैसेज की तरह की व्हाट्सऐप मीडिया फाइल व डॉक्यूमेंट कैप्शन को आप Send करने के 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकेंगे। इस अपग्रेड के लिए आपको अपना व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। आईओएस यूजर्स App store वऔर एंड्रॉइड यूजर्स Play Store के जरिए इंस्टेंट मसेजिंग ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp मीडिया फाइल कैप्शन कैसे करें एडिट?

पहला स्टेप- सबसे पहले अपना ऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।

दूसरा स्टेप- अब आपको किसी भी चैट में मीडिया फाइल या डॉक्यूमेंट्स भेजकर कैप्शन देना होगा।

तीसरा स्टेप- अगर आपको लगता है कि फोटो व वीडियो के साथ आपने कैप्शन में टाइपो मिस्टेक कर दी है, तो आपको इसे एडिट करने की सुविधा नए अपडेट के साथ मिलती है।

चौथा स्टेप- कैप्शन एडिट करने के लिए आपको उस मैसेज पर टैप करके होल्ड करना होगा।

पांचवा स्टेप- अब ड्रॉप मैन्यू में से दिख रहे नए ‘Edit’ ऑपशन पर जाएं।

छठा स्टेप- अब आप इस कैप्शन को एडिट कर सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments