---Third party advertisement---

धोनी की वजह से World Cup 2011 नहीं खेल सके रोहित शर्मा, माही की पसंद में था ये खिलाड़ी

 


इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा का एक समय ऐसा भी था जब वह टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। यही वजह है रोहित साल 2011 में भारतीय टीम के लिए 50 ओवर वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सके। हिटमैन को आज भी इसका खूब मलाल है और अब वह बड़ी वजह सामने आई है जिस कारण रोहित शर्मा को इंडिया की वर्ल्ड कप (2011) स्क्वाड में नहीं चुना गया था। दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी वह शख्स थे जिनकी वजह से रोहित शर्मा का दिल टूटा था।

जी हां, ऐसा ही हुआ था। हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता राजा वेंकट ने इस मुद्दे पर बातचीत करके बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा, 'जब हम टीम का चयन करने बैठे, तो रोहित पूरी योजना में थे। जब हम टीम का चयन कर रहे थे तब 1-14 खिलाड़ियों तक, सभी को स्वीकार कर लिया गया था। नंबर 15 के लिए हमने रोहित शर्मा का नाम सुझाया था। गैरी कर्स्टन को लगा कि यह एक परफेक्ट सेलेक्शन था, लेकिन फिर कप्तान (महेंद्र सिंह धोनी) वहां बदलाव चाहते थे। धोनी रोहित शर्मा की जगह पीयूष चावला को टीम में रखना चाहते थे। ऐसे में तुरंत गैरी कर्स्टन ने भी अपना मत बदल लिया और उन्होंने कहा - नहीं, मुझे लगता है कि यह बेहतर विकल्प है। तो इस तरह रोहित शर्मा बाहर हो गए।'

गौरतलब है कि रोहित शर्मा इंडियन टीम की अगुवाई कर रहे हैं आगामी समय में कप्तान के कंधों पर काफी जिम्मेदारियां रहने वाली है। इंडियन टीम 30 सितंबर से एशिया कप खेलती नजर आएगी जो कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। एशिया कप के लिए इंडियन टीम का ऐलान हो चुका है ऐसे में सभी फैंस यही उम्मीद करेंगे कि इंडियन प्लेयर पूरी तरह फिट और लय में खेलते नजर आए क्योंकि एशिया कप के लिए चयनित टीम और वर्ल्ड कप के लिए जाने वाले टीम में ज्यादा बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।

Post a Comment

0 Comments