---Third party advertisement---

‘सुहानी रात है, जादू दिखाओ न डार्लिंग’ फिर लडकी ने दिखाई ऐसी चीज, अब तक उडे है होश



ऑनलाइन स्कैमर्स ने लोगों के नाक में दम कर दिया है. मार्केट में अब नए-नए तरह के स्कैम्स आ रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चित है वीडियो कॉल स्कैम. प्यार का नाटक करके सामने वाले को न्यूड करके वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद ब्लैकमेलिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे सामने वाला डिप्रेशन में तो जाता ही है, साथ ही उसकी जमां-पूंजी भी खत्म हो जाती है. यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए, Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने एक एडवाइजरी जारी की है.

क्या है वीडियो कॉल स्कैम? (What Is Video Call Scams)

वीडियो कॉल का इस्तेमाल करने का झांसा देकर लोगों को फंसाने का तरीका लंबे समय से चल रहा है. इसमें, स्कैम करने वाले लोग उन्हीं ऐप्स (जैसे, व्हाट्सएप) के ज़रिए वीडियो कॉल करके लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, जो ये सुविधा देते हैं. वीडियो कॉल स्कैम चार तरह के होते हैं-

Blackmail Scam: इस तरह के धोखे में, जालसाज़ आपकी वीडियो कॉल को आपकी जानकारी के बिना रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देते हैं, अगर आप उन्हें पैसे नहीं देते हैं.

Investment Scam: इस तरह के धोखे में, जालसाज वीडियो कॉल के ज़रिए लोगों को फर्जी या धोखाधड़ी वाली योजनाओं में निवेश करने के लिए लुभाते हैं.

Tech Support Scam: इस तरह के धोखे में, जालसाज Tech Support रिप्रेंजेंटेटिव होने का ढोंग करते हैं और आपको मैलवेयर डाउनलोड करने या उन्हें आपके डिवाइस पर रिमोट एक्सेस देने के लिए मनाते हैं.

Romance Scam: जालसाज सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं. वे वीडियो कॉल का उपयोग करके पीड़ितों के साथ संबंध बनाते हैं. वे धीरे-धीरे पीड़ितों का विश्वास जीतते हैं. वे अंततः पैसे या व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं.

कैसे काम करता है Video Call Scam?

1. नकली पहचान: ये जालसाज़ आपके किसी जानने वाले, जैसे दोस्त, परिवार का सदस्य या किसी बड़ी कंपनी के प्रतिनिधि का रूप धारते हैं. कभी-कभी वे आपको असली दिखने के लिए तकनीक का इस्तेमाल भी करते हैं.

2. जल्दबाजी का दबाव: ये जल्दी फैसला लेने के लिए दबाव बनाते हैं ताकि आप बिना सोचे समझे उनके जाल में फंस जाएं. वे अचानक कोई परेशानी बताकर या कोई मौका देने का झांसा देकर जल्दबाजी में फैसला करवाते हैं.

3. इमोश्नल धोखाधड़ी: ये जालसाज डर, सहानुभूति या खुशी जैसी इमोशन्स का इस्तेमाल करके आपको उलझाते हैं ताकि आप उनकी बातों में आ जाएं और उनके हिसाब से काम करें.

कैसे बचें

– सोशल मीडिया पर उन लोगों से बात न करें जिन्हें आप नहीं जानते और जिनकी पहचान वेरिफाइड नहीं है.
– भले ही वे आपको जानने का दावा करें, अज्ञात संपर्कों से वीडियो कॉल का उत्तर न दें.
– ऐसे ऐप्स का उपयोग करते समय सावधानी बरतें जो आपको उन लोगों के साथ वीडियो कॉल करने की अनुमति देते हैं जिन्हें आप नहीं जानते.
– वीडियो कॉलिंग के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म का उपयोग करें.
– ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन शेयर न करें.

Post a Comment

0 Comments