---Third party advertisement---

आपके पास भी है अगर एक रूपये का ये नोट तो एक झटके में बन सकते हो करोड़पति



रोजमर्रा की जिंदगी में हमारे पास कई नोट आते हैं जिसे हम दुकानदार को या बैंक में जमा कर देते हैं, पर उनमें से कई ऐसे नोट भी होते हैं जिनके सीरियल नंबर काफी दुर्लभ होते हैं. दुनिया भर में ऐसे शौकीन हैं जिनहें दुर्लभ नोट जमा करने का शौक है और वो आपके नोट को करोड़ों में खरीद सकते हैं. इसका एक छोटा सा उदाहरण ई-कॉमर्स वेबसाइट Ebay है जहां 1 रुपये से 1000 रुपये तक के नोट की नीलामी करोड़ों में की जा रही है.

1 रुपये का नोट 200,000 रुपये में
उदाहरण के तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के हस्ताक्षर वाला 1 रुपये का नोट 200,000 रुपये में बेचा जा रहा है.

नोट की है अलग कैटेगरी - इनमें से कुछ नोट ऐसे भी हैं जो मिसप्रिंट वाले हैं या उनमें सीरियल नंबर नहीं हैं उन नोट्स की कीमत भी लाखों में है.

यहां अलग-अलग तरीके के नोट की लिस्ट है जिनमें मिसप्रिंट, एरर, फैंसी नंबर्स, 786, 500 Error और दुर्लभ नोट शामिल हैं.

नोट की नीलामीज्यादातर नोट की यहां बोली लगाई जाती है, यानी जिसने ज्यादा रुपये की बोली लगाई उन्हें ये नोट दिया जाएगा. दिलचस्प बात यह भी है कि कुछ नोट ऐसे भी हैं जिनमें दो अलग सीरियल नंबर और उन्हें 5 से 10 हजार तक का बेचा जा रहा है.

Post a Comment

0 Comments