---Third party advertisement---

कान में कोई भी कीड़ा घुस जाने पर आजमाएं यह आसान घरेलू उपाय, कीड़ा तुरंत बाहर निकल जाएगा

बरसात का मौसम चल रहा है। और बरसात के मौसम कान में कोई भी कीड़ा या कीट पतंगा घुसना आम समस्या है। जो प्रत्येक व्यक्ति के साथ जीवन में कई बार होता है। कई बार कान में कीड़ा घुसने से बहुत तेज खुजली चलने लगती है। और दर्द भी होता है। 


ऐसे में व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर के पास भागना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको कान में कीड़ा घुसने पर घर पर ही आसानी से बाहर निकालने का एक आसान उपाय बताएंगे। आइए जानते हैं। कान में कोई भी कीड़ा घुस जाने पर आजमाएं यह आसान घरेलू उपाय, कीड़ा तुरंत बाहर निकल जाएगा।

नुस्खा तैयार करने के लिए आवश्यक सामग्री
नुस्खा बनाने के लिए हमें सेंधा नमक और पानी की जरूरत पड़ेगी। जो हर घर में आसानी से मिल जाते हैं।

नुस्खा बनाने और इस्तेमाल की विधि
अगर आपके कान में कोई भी कीड़ा या कीट पतंगा घुस जाता है तो पानी में सेंधा नमक डालकर मिश्रण बना लें। और इस मिश्रण को कान में डालकर कुछ समय के लिए कान में रखें। और फिर कान को उल्टा करके इस मिश्रण को बाहर निकाल दें। ऐसा करने से कान में घुसा कीड़ा बाहर आ जाएगा। लेकिन इस नुस्खे को कभी भी बच्चों पर नहीं आजमाएं।

Post a Comment

0 Comments