---Third party advertisement---

सवाल: 3 मुर्गियां 3 दिन में, 3 अंडे देती हैं तो 300 मुर्गियां 300 दिन में, कितने अंडे देगी?

 

सामान्य जानकारियां जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. सामान्य सी लगने वाली ये जानकरियां हमारे व्यक्तित्व को भी बढ़ाती हैं. जब आपको अच्छी नॉलेज हो तो एक अलग ही कांफिडेंस आता है. ऐसे ही कुछ सामान्य सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.

सवाल: महाराणा प्रताप ‘बुलबुल’ किसे कहते थे?
जवाब: अपने घोड़े को.

सवाल: सांसद में कौन से 2 हाउसेस है?
जवाब: लोकसभा और राज्य सभा.

सवाल: रामायण के लेखक कौन थे?
जवाब: बाल्मीकि.
सवाल: भारत के 14th प्रधानमंत्री कौन हैं?
जवाब: नरेंद्र मोदी.
सवाल: भारत की सबसे पुरानी पर्वत ऋंखला कौन सी है?
जवाब: अरावली पर्वत.
सवाल: ट्विन सिटीज किन दो शहरों को कहा जाता है?
जवाब: हैदराबाद और सेकंदरबाद.
सवाल: वह प्राचीन नाम क्या है, जिससे पटना नगर को जाना जाता है?
जवाब: पाटलिपुत्र. पवित्र गंगा नदी के दक्षिणी तट पर बसे इस शहर को लगभग 2000 वर्ष पूर्व पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था. इसी नाम से अब पटना में एक रेलवे स्टेशन भी है. पाटलिपुत्र प्राचीन समय से ही भारत के प्रमुख नगरों में गिना जाता था.
सवाल: 3 मुर्गियां 3 दिन में,3 अंडे देती हैंतो 300 मुर्गियां 300 दिन में,कितने अंडे देगी?
जवाब: 30,000 अंडे.
सवाल: ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?
जवाब: केरल, यह त्यौहार केरल में किसानों के लिए काफी अहम होता है. किसान यह त्यौहार अपनी अच्छी फसल होने व अच्छी उपज के लिए मनाते हैं. इस पर्व पर असुर राजा महाबली का आदर-सम्मान किया जाता है.

सवालः किस देश को सांपों का देश कहा जाता है?
जवाबः ब्राजील को सांपों का देश कहा जाता

सवालः किस देश को मोतियों का द्वीप कहा जाता है?
जवाबः बहरीन को मोतियों का द्वीप कहा जाता है.

सवालः वो कौन सा पेड़ है जिसपर चढ़ा नहीं जा सकता?
जवाबः केले का पेड़

सवालः भारतीय नौसेना के जहाज पर आईएनएस क्यों लिखा जाता है?
जवाबः आईएनएस का मतलब होता है इंडियन नेवल शिप, इसलिए हर जहाज पर आईएनएस लिखा जाता है.

Post a Comment

0 Comments