---Third party advertisement---

सवाल: दूधवाले के पास 5 लीटर का और 3 लीटर नापने का डिब्बा है, वह 1 लीटर दूध कैसे नापेगा?



सामान्य जानकारियां जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. सामान्य सी लगने वाली ये जानकरियां हमारे व्यक्तित्व को भी बढ़ाती हैं. जब आपको अच्छी नॉलेज हो तो एक अलग ही कांफिडेंस आता है. ऐसे ही कुछ सामान्य सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.

सवाल: फलों के मीठे स्वाद का कारण क्या है?
जवाब: ताज पुष्प समूह.

सवाल: किन फसलों पर हरित क्रांति का कोई प्रभाव नहीं पड़ा?
जवाब: दलहनी फसलों पर.

सवाल: चाँद की महक किस तरह की है?
जवाब: चाँद की महक सुनकर भले ही अजीब लगे. लेकिन ये सच है चाँद में भी महक होती है. नासा के मुताबिक चाँद से बारूद जैसी महक आती है.

सवाल: कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में गिरती है?
जवाब: नर्मदा.

सवाल: किस देश का राष्ट्रीय पशु पवित्र गाय है?
जवाब: नेपाल.

सवाल: मानव रक्त का रंग लाल क्यों होता है?
जवाब: हीमोग्लोबिन के कारण.

सवाल: ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?
जवाब: केरल, यह त्यौहार केरल में किसानों के लिए काफी अहम होता है. किसान यह त्यौहार अपनी अच्छी फसल होने व अच्छी उपज के लिए मनाते हैं. इस पर्व पर असुर राजा महाबली का आदर-सम्मान किया जाता है.

सवाल: कैमरा को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: प्रतिबिम्ब पेटी. पहली स्थायी तस्वीर 1825 में जोसेफ निकेफोर नीसे द्वारा बनाई गयी थी. कैमरा शब्द लैटिन के कैमरा ऑब्स्क्योरा से आया है. जिसका अर्थ अंधेरा कक्ष होता है. सबसे पहले फोटो लेने के लिए एक पूरे कैमरे का प्रयोग होता था, जो अंधकारमय होता है.

सवाल: दूधवाले के पास 5 लीटर का और 3 लीटर नापने का डिब्बा है, वह 1 लीटर दूध कैसे नापेगा?
जवाब: 3 x 2 = 6 – 5 = 1 लीटर

सवाल: सांझी पूजन किसके द्वारा किया जाता है?
जवाब: कुँवारी कन्याओं द्वारा.

सवाल: सांगपो नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है?
जवाब: अरुणाचल प्रदेश.

Post a Comment

0 Comments