---Third party advertisement---

इस ट्रिक से डिलीट करें फालतू रखीं फाइल्स, रॉकेट की तरह दौड़ने लगेगा फोन, 90% लोग हैं अनजान Tech News

Gazab Viral: Tech News


How to Clear Cache: अगर आपका फोन धीरे चल रहा है या फिर हैंग हो रहा हैं? ऐसी प्रॉब्लम आने के बाद कई लोग यह सोचते हैं कि फोन खराब हो गया हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो आज ह आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपका फोन स्पीड से चलने लगेगा।

वो तरीका हैं ‘कैशे’ इससे हम अपने फोन की फालतू रखी हुई फाइल्स को डिलीट कर फोन के पहले जैसा तेज स्पीड वाला बना सकते हैं। और यह आपके फोन पर भी बुरा असर नहीं डालता हैं। आइए जानते हैं कैशे के जरिए कैसे फोन को क्लियर किया जा सकता है।

एंड्रायड फोन में कैशे को कैसे करें क्लियर ?

  • कैशे को क्लियर करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग ऐप पर जाना होगा फिर उसे ओपन करना है।
  • फिर अपने सेटिंग के मेनू ‘स्टोरेज’ सेक्शन पर जाना हैं। आपके डिवाइस के मॉडल के हिसाब से सेक्शन अलग-अलग भी हो सकते हैं।
  • एक बार स्टोरेज Menu में, इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन की लिस्ट देखने के लिए ‘ऐप्स’ या ‘ऐप स्टोरेज’ पर टैप करें।
  • फिर इसके बाद ऐप की सेटिंग में, आपको ‘Clear Cache’ और ‘Clear Storage’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • टेम्प्रेरी फाइलों को हटाने के लिए ‘Clear Cache’ पर टैप करें।
  • लेकिन ‘Clear Storage’ को सावधानी से चुनें क्योंकि यह सभी ऐप डेटा को मिटा देता है।

iPhone को ऐसे करें क्लियर कैशें?

– सबसे पहले अपने iPhone पर Safari ऐप को ओपन करें।
– फिर बुकमार्क बटन पर टैप कर इसके बाद हिस्ट्री बटन पर टैप करें,फिर क्लियर पर टैप करें।
– टाइम फ्रेम के नीचे चुनें कि कितनी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को साफ करना है।
– अगर आपके पास Safari प्रोफाइल का सेटअप है तो उस प्रोफाइल की हिस्ट्री क्लियर करने के लिए एक प्रोफाइल सेलेक्ट को करें या सभी प्रोफाइल को चुनें।
– फिर Clear History पर टैप कर दें।    

Post a Comment

0 Comments