---Third party advertisement---

सवाल : ऐसा कौनसा ड्राइवर है जिसे कोई लाइसेंस की जरुरत नहीं होती है ?

  

UPSC-PCS-IAS Interview Exam का आखिरी चरण होता है इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट। इसमें चुने हुए कैंडिडेट्स का  फाइनल हो जाता है और दोनों परीक्षाओं इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर कैंडिडट की मेरिट तय होती है। वैसे देखा जाए तो UPSC-PCS-IAS Interview Exam या पर्सनेलिटी टेस्ट का कोई तय पैटर्न नहीं होतें है। इंटरव्युअर किसी भी जगह से कैसा भी सवाल पूछ सकते है। कई बार ये सवाल कैंडिडेट के IQ Level  को जानने के लिए पूछे जाते है। आज जानते हैं ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवालो के बारे में।

1 सवाल – ऐसी कौनसी मछली है जो तैर नहीं सकती ?

उत्तर – मरी हुई मछली

2 सवाल – ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें औरत के शरीर का अंग होता है ?

उत्तर – लेडी -फिंगर

3 सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप बिना छुए ही तोड़ सकते हैं ?

उत्तर – विश्वास

4 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जो हर कमरे में रहती है पर किराया भी नहीं देती ?

उत्तर – हवा

5 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जिसे गरीब लोग फेंक देते है और अमीर लोग जेब रख लेते है ?

उत्तर – बहती नाक

6 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जो जितना रोती है उतना ही खोती है ?

उत्तर – मोमबत्ती

7 सवाल – ऐसा कौन सा वाहन है जो आपके ऊपर से चला जाता है फिर भी आपको कुछ नही होता है?

उत्तर – जहाज

8 सवाल – ऐसी क्या चीज है जिसे औरत पूरे वर्ष में एक ही बार खरीदती है ?

उत्तर – राखी

9 सवाल – ऐसा क्या है जिसे लड़कियाँ बहुत पसंद करती है और लडके दूर भागते है ?

उत्तर – शॉपिंग करना

10 सवाल – वो कौन सा काम है जिसे आदमी अपनी ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार ही करता है लेकिन औरत हर रोज करती है ?

उत्तर – माँग में सिन्दूर भरना

11 सवाल – ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आदमी छिपाकर लेकिन औरतें दिखाकर चलती हैं ?

उत्तर – पर्स

12 सवाल – उस चीज़ का नाम बताएँ जो आपको देने से पहले आपसे ली जाती है ?

उत्तर – आपकी फोटो

13 सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो बनाने वाला बनाकर बेच देता है और खरीदने वाला इस्तेमाल नहीं करता और जो इस्तेमाल करता है उसको पता नहीं होता?

उत्तर – कफन

14 सवाल – ऐसी कोनसी चिज है जो पढ़ने और लिखने में काम आती हैं लेकिन वह कागज या पैन नहीं हैं ?

उत्तर – चश्मा

15 सवाल – कौन सी जगह है जहां पर आदमी गरीब हो या अमीर कटोरी लेकर खड़ा होना पड़ता है ?

उत्तर – पकोड़ी वाले के पास में

16 सवाल – ऐसा कौनसा सब्द है जो कुँवारी लड़की नहीं बोल सकती है ?

उत्तर – सासु माँ

17 सवाल – 10 फीट ऊंचे खंभे पर एक मुर्गा बैठा है अगर वह अंडा देगा तो अंडे कहां गिरेंगे?

उत्तर – मुर्गा अंडा नहीं देता

18 सवाल – ऐसा कौनसा ड्राइवर है जिसे कोई लाइसेंस की जरुरत नहीं होती है ?

उत्तर – स्क्रूड्राइवर

19 सवाल – माना की लड़की की उम्र 17 साल है तो उसके पिता का नाम क्या है ?

उत्तर – माना

20 सवाल – ऐसा कौन है जिसका जन्मदिन हर साल नहीं आता ?

उत्तर – जो 29 फरवरी को पैदा हुआ हो

Post a Comment

0 Comments