---Third party advertisement---

यूपी में चौथे चरण का मतदान खत्म, वोटिंग प्रतिशत ने फिर उडाये होश, जानें जिलेवार हाल



UP Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर आज यानी 13 मई को सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हुई थी, जोकि शाम 6 बजे चली। हालांकि, जो लोग बूथ के अंदर मौजूद हैं वे छह बजे के बाद भी मतदान कर सकेंगे। इस चरण में 130 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया। अब 4 जून को नतीजे आएंगे।

UP में 5 बजे तक में 56.35 % वोटिंग

शाहजहांपुर- 51.52%
खीरी- 62.75%
धौरहरा- 54.05%%
अकबरपुर- 55.22%
बहराइच- 55.97%
उन्नाव- 53.97%
फर्रूखाबाद- 56.93%
इटावा- 54.35%
कन्नौज- 59.05%
कानपुर- 50.91%
सीतापुर- 60.90%
हरदोई- 55.73%
मिश्रिख- 54.37%

ये खबरें भी पढ़ें - बड़े कालेज की लड़कियां कुछ इस तरह से करती हैं देह-व्यापार
कैंसर की पहली स्टेज में शरीर में दिखाई देते हैं ये 8 बदलाव, जरूर जानें

Post a Comment

0 Comments