---Third party advertisement---

बंगाल की खाड़ी में हुई हलचल और मिली बड़ी राहत, बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार

`
पटना: बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच अब मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. बिहार में अगामी छह दिनों तक लू से राहत मिलने की संभावना है और कुछ जिलों में बारिश बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. शनिवार से प्रदेश के उत्तर पूर्व जिलों में और परसों से दक्षिण पूर्व इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही आगामी 6 मई से राज्य भर में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है. इस बीच मौसम में बदलाव के कारण अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट आ चुकी है. मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण बनने से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आगे जिलों के नाम और तारीख के बारे में विस्तार से जानकारी जान सकते हैं.

चार मई से उत्तर-पूर्व के जिलों, पांच मई को दक्षिण-पूर्व में और छह मई से पूरे राज्य में बारिश होने के आसार हैं. इससे राज्य को प्रचंड गर्मी से आठ तारीख तक राहत मिलने की संभावना है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अप्रैल में दस दिन लू और पांच दिन भयंकर लू झेली है. इस तरह भयंकर गर्मी और गर्म पछुआ की तपिश झेल रहे बिहार को हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ ने बारिश की राहत दी है. साथ ही उत्तर-पूर्व राज्यों एवं बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर पिछले एक-दो दिन से देखा भी जा रहा है. बिहार के औसतन तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है.

बिहार के इन इलाकों में बदलेगा मौसम
आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, आगामी 4, 5 और 6 मई को राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व क्षेत्र में मौसम बदलेगा. फिलहाल नई मौसमी दशा व सिस्टम के प्रभाव से चार मई से बिहार के उत्तर-पूर्वी जिलों- सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश की शुरुआत हो सकती है. यह आगे बढ़ते हुए भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया तक पहुंचेगी.

खास बात यह कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बिहार में पछुआ कुछ कमजोर हुई है. पुरवैया भी बिहार में बहने लगी है. इस तरह दोनों हवाओं का बेहद कमजोर संयोग हो रहा है. इसकी वजह से गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग द्वारा आगामी छह मई, सोमवार को जिले का मौसम खराब होने का अनुमान जताया जा रहा है. आंधी-पानी और ओलावृष्टि के साथ मौसम खराब हो सकता है. इसके लिए लोगों को पहले से तैयार रहने की जरूरत है. Lover के बाहर जाते ही लड़की के बदले रंग, दोस्त के साथ की ऐसी हरकत

Post a Comment

0 Comments