---Third party advertisement---

लड़की से पूछा गया सवाल:- लड़की के शरीर के किस भाग पर पसीना नहीं निकलता है, मिला ऐसा जवाब

 

लड़की से पूछा गया ये सवाल-लड़की के शरीर के किस भाग पर पसीना नहीं निकलता है, मिला ऐसा जवाब - वैसे तो आपने कई सारे एग्‍जाम दिए होंगे या फिर देने जा रहे होंगे तो आपको बता दें कि अगर आपने ध्‍यान दिया होगा तो आपको पता होगा कि ऑफिसर ग्रेड के परीक्षा देने में सवाल भी उतने ही कठिन पूछे जाते हैं। इन सभी परीक्षाओं में से सबसे ज्‍यादा कठिन होता है आइएएस की परीक्षा वहीं आप लिखित परीक्षा तो निकाल भी लेंगे लेकिन जैसे ही इंटरव्‍यू तक पहुंचते हैं वैसे हीं उनके सवाल सुनकर आपके सिर चकराने लगते होंगे।

इन सवालों के जरिए आप एग्‍जामनर आपके आइक्‍यू लेवल के साथ करेंट अफेयर चेक करता है। इस परिक्षा को पास करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। इन अजीब तरह के सवाल को सुनकर अच्छे खासे इंसान का सर को घुमा कर रख देते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कौन सा सवाल होता है जो कि लोग इसका जवाब नहीं दे पाते हैं। तो इस वजह से आज हम आपको बताते हैं आईएएस परीक्षा के कुछ सवालों के बारे में जिन्हें पढ़कर आपका भी दिमाग हिल जायेगा।

सवाल : व्‍यक्ति का वो कौन सा अंग है जो जन्म से लेकर मरने तक कभी नही बढ़ता ?
जवाब : आँख (आँख ही हमारे शरीर का ऐसा अंग है जो कभी नही बढ़ती जन्म से मरने तक एकसार ही रहती हैं)

सवाल : एक आदमी कैसे 8 दिन बिना सोए रह सकता है?
जवाब : आदमी रात को सो सकता है, तो उसे दिन में सोने की क्या जरूरत है।

सवाल : अगर एक टेबल पर, टोकरी में 5 केले हैं, तो आप 6 लोगों में बराबर कैसे बांटोगे?
जवाब : आपको बता दें एक केला टेबल पर है और 5 केले टोकरी में है तो कुल 6 केले हैं और 6 लोग हैं तो आप बराबर बांट सकते हैं।

सवाल: अभी हाल ही में भारत ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है क्या आप बता सकते हैं कि 1994 का मिस वर्ल्ड का खिताब किसे मिला था?
जवाब: जी हां 1994 का मिस वर्ल्ड का खिताब ऐश्वर्या राय ने जीता था। जो भारत की तरफ से थी।

सवाल: रेलवे में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है आप सबसे बड़ा कारण क्या मानते हैं?
जवाब: इन दिनों रेलवे में नियमित भर्तियां नहीं हो रही है तथा जो भी भर्तियां पहले हुई थी उनमें हायर क्वालिफाइड लोग आ गए थे। ऐसे में उन्होंने अपना तबादला अलग-अलग विभागों मैं करवा लिया इसीलिए नियमित जांच ना हो पाने के कारण भारतीय रेलवे दुर्घटनाओं का शिकार होते जा रहा है।

सवाल: मनुष्य के शरीर के किसी एक हिस्से के बारे में बताएं जहां से पसीना नहीं निकलता है?
जवाब: होंठ की ऊपरी लेयर के कारण उसमें से कभी भी पसीना नहीं निकलता है।

सवाल : क्या नारियल पानी को ब्लड की जगह इंसान को चढ़ा सकते है ?
जवाब : मजबूरी में नारियल पानी को ब्लड प्लाज्मा की जगह चढ़ाया जा सकता है।

सवाल : एक मच्छर ज्यादा से ज्यादा कितने दिन तक जीवित रहता हैं ?
जवाब : नर मच्छर 10 दिन तक जीवित रहता हैं और मादा मच्छर 6 से 8 हफ्तों तक जीवित रहती हैं।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो तुम्हारी है, लेकिन उसे दूसरे लोग इस्तेमाल करते हैं ?
जवाब : इसका जवाब कमेंट बॉक्स में जरूर दें

Post a Comment

0 Comments