---Third party advertisement---

GK Quiz: बिच्छू जन्म लेते ही आखिर अपनी मां को क्यों खा जाता है? दम है तो दो जवाब

 

बिच्छू जन्म लेते ही आखिर अपनी मां को क्यों खा जाता है?
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।

सवाल– ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम नही चढ़ सकते हैं?
उत्तर : ✓ केले के पेड़ पर ।

सवाल : ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलोग्राम तक होता है?
उत्तर : ✓ रेफ्लेसिया ।

सवाल– वह कौन सा फल है जिसे हम बिना धोए खा सकते हैं?
उत्तर : ✓ केला ।

सवाल– वह क्या है जिसे हम खोलते नहीं लेकिन बंद जरूर करते हैं?
उत्तर : ✓ अलार्म ।

सवाल– ऐसा कौन सा जीव है जो कभी नहीं सोता है?
उत्तर : ✓ चींटी ।

सवाल– भारत के किस राज्य में चूहे का मंदिर है?
उत्तर : ✓ राजस्थान में ।

सवाल– वह कौन है जिसकी 4 टांगे होती है मगर वह चल नहीं सकता?
उत्तर : ✓ टेबल ।

सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
उत्तर : ✓ नमक ।

बिच्छू अपनी मां को क्यों खाते हैं

बिच्छू एकमात्र जीव है जो आपने बच्चों को जन्म देने के बाद मर जाती है। बिच्छू के बच्चों का जन्म योनि मार्ग से नहीं होता, बल्कि मादा बिच्छू जब बच्चों को जन्म देती है तो उसका पेट फट जाता है और बच्चे पैदा हो जाते हैं। बिच्छू अपने जीवन काल में सिर्फ एक बार ही मां बनती है। एक साथ कई बच्चे पैदा करने के कारण उसका शरीर फट जाता है और जन्म लेने वाले बच्चे अपनी मरी हुई मां के शरीर का अंश खाकर जिंदा रहते हैं। 
ये खबरें भी पढ़ें - सट्टा बाजार ने घटाई BJP की सीटें-देंखे राज्यवार आंकडे
कैंसर की पहली स्टेज में शरीर में दिखाई देते हैं ये 8 बदलाव, जरूर जानें

Post a Comment

0 Comments