---Third party advertisement---

GK का सवालः पानी की बोतलों पर टेढ़ी लाइनें क्यों बनी होती हैं?



आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

सवालः गन्ना उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा स्थान

सवालः भारत में राष्ट्रपति पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी है?
जवाबः 35 वर्ष

सवालः भारतीय संविधान के अनुसार राज्य की राज्यपालिका का प्रमुख कौन होता है?
जवाबः राज्यपाल

सवालः भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
जवाबः हॉकी

सवालः हवाई जहाज बनाने के लिए किस धातु का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाबः एल्यूमीनियम

सवालः भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाबः ब्रह्मपुत्र

सवालः आजादी पाने वाला भारत का पहला शहर कौन सा था?
जवाबः उत्तर प्रदेश का बलिया शहर, इस शहर को साल 1942 में ही आजादी मिल गई थी मगर ये आजादी महज एक सप्ताह ही रह पाई. इसके बाद अंग्रेजों ने फिर इसपर कब्जा कर लिया.

सवालः भारत में कितने तटीय राज्य हैं?
जवाबः 9 राज्य

सवालः भारत में पहली बार टीवी का प्रसारण कब किया गया?
जवाबः 15 सितंबर 1959 में

सवालः चूहे का मंदिर भारत के किस राज्य में है?
जवाबः राजस्थान के बीकानेर के पास स्थित है, इसे करणी माता मंदिर के नाम से जाना जाता है. यहां तकरीबन 25 हजार चूहे रहते हैं.

सवालः भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

जवाबः पुडुचेरी का माहे जिला सबसे छोटा जिला है.

सवालः क्रिकेट की पिच की लंबाई और चौड़ाई कितनी होती है?
जवाबः लंबाई 22 गज (20 मीटर) और चौड़ाई 10 फिट (3 मीटर) होती है.

सवालः भारत में पहली बार नोटबंदी कब हुई थी?
जवाबः भारत में पहली बार नोटबंदी सन् 1946 में हुई थी. इस दौरान दस हजार और एक हजार के नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे. इसके बाद सन 1978 और 2016 में भी नोटबंदी की गई.

सवालः भारत में पहली बार आईएएस की परीक्षा कब हुई थी?
जवाबः साल 1950 में.

सवालः ऐसी कौन सी मछली है जिसमें दिल नहीं होता?
जवाबः जेलीफिश

सवालः भारत में पहला डाकघर कब और कहां खुला था?
जवाबः कोलकाता में सन 1727 में

सवालः ऐसा कौन सा देश है जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
जवाबः नाउरू

सवालः भारत की प्रथम महिला शासक कौन थीं?
जवाबः रजिया सुल्तान

सवालः सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
जवाबः बुध

सवालः विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौन सी है?
जवाबः टिटिकाका झील

सवालः सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है?
जवाबः शुतुरमुर्ग

सवालः कटा हुआ सेब भूरा क्यों होने लगता है?
जवाबः आयरन के कारण

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो बिना खाए-पिए जीवित रह सकता है?
जवाबः जुगनू

सवालः पानी की बोतलों पर टेढ़ी लाइनें क्यों बनी होती हैं?
जवाबः इसके दो मुख्य कारण हैं. पहला ये कि बोतल मजबूत होती है और दूसरा ये कि इससे पकड़ अच्छी होती है. बोतल के स्लिप होने का खतरा कम हो जाता है.

Post a Comment

0 Comments