---Third party advertisement---

GK का सवालः वो कौन सा गेट है जिसके अंदर हम घुस नहीं सकते?

आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

सवालः कागज का अविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाबः चीन

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो ऑक्सीजन लेता है और ऑक्सीजन छोड़ता है?
जवाबः गाय

सवालः अगर आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेनें आपस में लड़ गई हैं तो सबसे पहले आप क्या करेंगे?
जवाबः सबसे पहले ये पता किया जाएगा कि जिन दो ट्रेनों की आपस में टक्कर हुई है वो मालगाड़ी हैं या सवारी गाड़ी. उसके बाद उसी हिसाब से फैसला लिया जाएगा.

सवालः कौआ किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
जवाबः भूटान

सवालः भारत का राष्ट्रीय फूल, राष्ट्रीय फल और राष्ट्रीय पेड़ क्या है?
जवाबः भारत का राष्ट्रीय फूल कमल, राष्टीय फल आम और राष्ट्रीय पेड़ बरगद है.

सवालः किस देश को सांपों का देश कहा जाता है?
जवाबः ब्राजील को सांपों का देश कहा जाता

सवालः किस देश को मोतियों का द्वीप कहा जाता है?
जवाबः बहरीन को मोतियों का द्वीप कहा जाता है.

सवालः वो कौन सा पेड़ है जिसपर चढ़ा नहीं जा सकता?
जवाबः केले का पेड़

सवालः भारतीय नौसेना के जहाज पर आईएनएस क्यों लिखा जाता है?
जवाबः आईएनएस का मतलब होता है इंडियन नेवल शिप, इसलिए हर जहाज पर आईएनएस लिखा जाता है.

सवालः पानी की बॉटल पर लिखी एक्सपायरी डेट किसके लिए लिखी होती है? पानी या बॉटल

जवाबः बॉटल के लिए

सवालः मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाबः 206 हड्डियां

सवालः दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया गया?
जवाबः सन् 1911

सवालः भारत के किस राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाबः केरल

सवालः मनुष्य के किस अंग से बिजली पैदा की जा सकती है?
जवाबः मस्तिष्क

सवालः ट्विटर पर प्रदर्शित होने वाली चिड़िया का क्या नाम है?
जवाबः लेरी

सवालः कौन से जानवर को पसीना नहीं आता है?
जवाबः सुअर

सवालः सिम कार्ड का कोना क्यों कटा होता है?
जवाबः ताकि उल्टे और सीधे का अंतर पता चल सके.

सवालः वो कौन सा गेट है जिसके अंदर हम घुस नहीं सकते?
जवाबः कोलगेट

Post a Comment

0 Comments