---Third party advertisement---

IAS Interview Questions: महिलाओं के कौन से अंग पर कभी पसीना नहीं आता? ये है जवाब


IAS Interview Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - किस जीव के 32 दिमाग होते हैं?

जवाब 1 - जोक के 32 दिमाग होते हैं.

सवाल 2 - कौन सा जीव हाथ लगाते ही मर जाता है?

जवाब 2 - टिटोनी पक्षी हाथ लगाते ही मर जाता है.

सवाल 3 - भारत का कौन सा राज्य अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुआ था?

जवाब 3 - गोवा अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुआ था.

सवाल 4 - भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है?

जवाब 4 - भारत के अलावा नेपाल में गाय की पूजा होती है.

सवाल 5 - दुनिया में सबसे ज्यादा कंप्यूटर किस देश में हैं?

जवाब 5 - दुनिया में सबसे ज्यादा कंप्यूटर अमेरिका में हैं.

सवाल 6 - ऐसा कौन सा पक्षी है जो अपना रंग बदलता है?

जवाब 6 - इस पक्षी का नाम सुरकव है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है.

सवाल 7 - शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता है?

जवाब 7 - होठों पर पसीना नहीं आता है.

सवाल 8 - टिन का सबसे बड़ा उत्पादन कहां होता है?

जवाब 8 - चीन, मलेशिया और इंडोनेशिया दुनिया के अग्रणी टिन उत्पादकों में से हैं.

सवाल 9 - दुनिया में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

जवाब 9 - दुनिया में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश मेक्सिको है.

Post a Comment

0 Comments