---Third party advertisement---

Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे??

 

अक्सर इस तरह के सवाल सुनने-पढ़ने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है। लेकिन यह सवाल दिखने में जितने कठिन हैं, इसका जवाब भी उतना ही सरल है। कई बार कुछ मजेदार सवाल भी पूछा जाता है, जिनका जवाब, सवाल में ही छिपा होता है। थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है।

आज हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा सवालों की श्रृंखला लेकर आए हैं, जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।

सवाल– एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे ?
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।

सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जो बुरी होती है, फिर भी लोग कहते है कि पी जाओ?
उत्तर : ✓ गुस्सा ।

सवाल : विश्व का कौन सा पक्षी आकाश में सबसे अधिक ऊँचाई तक उड़ सकता है?
उत्तर : ✓ रूपल ग्रिफॉन गिद्ध ।

सवाल– संजय और धनंजय के बीच क्या है?
उत्तर : ✓ संजय और धनंजय के बीच “और” शब्द है।

सवाल– वह कौन सा फूल है, जिसके पास कोई रंग और महक नहीं है?
उत्तर : ✓ अप्रैल फूल ।

सवाल– गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है?
उत्तर : ✓ लाल रंग ।

सवाल– वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
उत्तर : ✓ वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ एक बार आता है ।

सवाल सवाल– कौन सा पक्षी अपने आपको आईने में पहचान सकता है?
उत्तर : ✓ कबूतर ।

सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है…
दरअसल, वो लड़की हॉस्पिटल के कमरे नंबर 1980 में मरी थी। और मरते वक्त उसकी उम्र 20 साल थी।
ये खबरें भी पढ़ें - बड़े कालेज की लड़कियां कुछ इस तरह से करती हैं देह-व्यापार
कैंसर की पहली स्टेज में शरीर में दिखाई देते हैं ये 8 बदलाव, जरूर जानें

Post a Comment

0 Comments