---Third party advertisement---

मत हो परेशान! घर में लगे कूलर से हो गई है उमस तो अपनाएं ये टिप्स, मिल जाएगी निजात Tech News

Gazab Viral: Tech News

 


देश में इन दिनों कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है, तो वही उत्तर भारत के राज्यों में जबरदस्त गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल करके रखा है, बता दें कि हर साल दर साल क्लाइमेट चेंज होता जा रहा है, जिससे गर्मी बढ़ती जा रही है। इस मौसम ने तो लोगों का सुखचैन तो छीन ही है घर ऑफिस या फिर किसी जगह हो तो इस सिलसिला की धूप और गर्म थी हवाओं के कपड़े से लोग परेशान हो गए हैं।

लोग गर्मी की बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, तो वही घर ऑफिस में आपका कूलर एसी का इंतजाम होता है, लेकिन कम बजट वाले लोगों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि हर किसी के पास एसी नहीं होती है। जिससे कूलर से ही उन लोगों को काम चलाना पड़ता है। लेकिन अगर किसी के घर में कूलर लगा हो तो कई तरह की समस्याओं की सामना करना पड़ता है।

चिपचिपाची गर्मी से ये टिप्स दिलाएगें निजात

जिसमें से घर या आउटडोर में कूलर के चलने से उमस की समस्या हो जाती है। जिससे यहां पर ऐसी चिपचिपाची गर्मी में घर के अंदर बैठना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, आप के लिए यहां पर जबरदस्त जानकारी दे रहे है, जिससे आप ये टिप्स अपना सकते हैं।

थोड़ा सा खोल कर रखें कमरे की खिड़कियों

अगर आप का करना या घर में बड़ कूलर लगा हैं, तो उमस और चिपचाहट से बचने के लिए कमरे की खिड़कियों को हल्का खुला छोड़ दें। जिससे कमरे में वेंटिलेशन की दिक्कत न हो। जिससे बाहर भी हवा पोस होती रहेगी और ताजी हवा आती रहेगी। तो वहीं अगर कमरे में एग्जॉस्ट फैन लगा हुआ है तो इसे जरुर चला दें। इससे कमरे की गर्म हवा एग्जॉस्ट के जरिए बाहर निकलती रहेगी।

उमस को भगाने के लिए करें ये जरुरी काम

वहीं अगर कूलर घर के भीतर है। कमरे में उमस और चिपचिपाची गर्मी बन रही है। तब ऐसी स्थिति में उमस कम करने के लिए कूलर के साथ साथ पंखा भी जरूर चलाएं।

फुल स्पीड पर चलाएं कूलर

आजकल नए तकनीक वाले कूलर आ गए है, जिससे कमरे में ज्यादा उमस हो रही हैं, तो कूलर को हाई स्पीड पर चलाएं। इससे कमरे में मौजूद उमस धीरे धीरे कम हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments