---Third party advertisement---

ट्यूशन जा रहे थे तैमूर अली खान, तो 50 लोगों ने मिलकर किया अटैक, फिर सैफ-करीना ने उठाया ये कदम!

 



Taimur Ali Khan: करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे नवाब यानी तैमूर अली खान सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। तैमूर जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो पूरी लाइमलाइट चुरा लेते हैं। पैपराजी भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। उनको कैमरे में कैद करने के लिए पैप्स में होड़ लगी रहती थी। जिस वजह से कई बार सैफ-करीना को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं अब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है, जिसका खुलासा खुद एक फेमस पैपराजी ने किया है।

जब बढ़ गई थी Taimur Ali Khan की डिमांड

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को लेकर पैपराजी वरिंदर ने कहा – एक समय था, जिस दिन हम तैमूर की फोटोज शेयर नहीं करते थे, तब हमारी पोस्ट पर कमेंट आते थे कि आज तैमूर की फोटो नहीं आई। लोग मैसेज कर कर के सवालों की लाइन लगा देते थे। ये सब करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वजह से ही हो सका, क्योंकि पहले उन्होंने ही इसकी इजाजत दी थी। लोगों को तैमूर की क्यूटनेस इतनी पसंद थी कि पैप्स ने उन्हें जुनूनी ढंग से कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया था। वह दिन रात उनके पीछे लगे रहते ते।

सैफ-करीना ने कभी नहीं कहा ना

Taimur Ali Khan
Taimur Ali Khan

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने हाल ही में यूट्यूबर ईशान को दिए एक इंटरव्यू में तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को लेकर एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने कहा, हम तैमूर को करीना और सैफ के घर के बाहर स्पॉट करते थे। करीना को कोई ऑब्जेक्शन नहीं था। डिमांड इतनी बढ़ गई थी कि हम क्या करते? 24 घंटे उसके पीछे रहना शुरू कर दिया था। वो स्कूल जा रहा होता तो उसके पीछे जाते थे, ट्यूशन जा रहा होता था तो ट्यूशन जाते थे। जब वो खेलता था तो उसकी फोटोज लेते थे। बच्चे की पर्सनल लाइफ हम लोगों ने डिस्टर्ब करना शुरू कर दी थी। तब उन्होंने रिक्वेस्ट की कि कुछ जगहों पर आप मत आइए, जैसे स्कूल और ट्यूशन।

50 लोगों ने किया Taimur Ali Khan का पीछा

जब ट्यूशन जा रहे थे तैमूर अली खान, तो 50 लोगों ने मिलकर किया अटैक, फिर घबराकर सैफ-करीना ने उठाया ये कदम

वरिंदर ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया – एक बार मैंने देखा कि तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) ट्यूशन जा रहा था। मैंने देखा कि करीब 40-50 लोग उनकी कार का बाइक से पीछा कर रहे हैं। ये नजारा देखकर तो मैं पूरी तरह से हिल गया। तैमूर की तस्वीर-वीडियो के लिए कोई गेट पर चढ़ने लगा तो किसी ने गाड़ी ही घेर ली, जैसे अटैक ही कर देंगे। मैं ये देखकर डर गया और मुझे लगा कि ये गलत है। यहां तक कि तैमूर की नानी भी चिंतित हो गईं। फिर सैफ ने हमें फोन किया और अनुरोध किया कि ऐसा मत करो। तभी हमने एक समय सीमा तय की और उसे पार नहीं करने पर सहमति व्यक्त की।

Post a Comment

0 Comments