---Third party advertisement---

अग्निवीर योजना: अग्निवीर योजना में हो सकते हैं 5 बड़े बदलाव, जेडीयू ने की बदलाव की मांग, सरकार कर रही है समीक्षा

 

नई दिल्ली : अग्निवीर योजना में बदलाव: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के शेखावाटी में भारी नुकसान हुआ है. इसका सबसे बड़ा कारण अग्निवीर या अग्निपथ योजना को माना जाता है। अब केंद्र सरकार अग्निवीर योजना की समीक्षा कर रही है. अगर पीएम मोदी इटली से लौटेंगे तो 17-18 जून को उनके सामने अग्निवीर में किए गए बदलावों का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. 

हो सकता है ये बदलाव
1. अग्निवीर का कार्यकाल चार साल तक बढ़ाया जा सकता है.
2. अधिक युवाओं की भर्ती की जा सकेगी.
3. 25 फीसदी रिटेंशन की सीमा बढ़ाई जा सकती है.
4. शहादत या घायल होने पर मिलने वाली सहायता राशि.
5. जवानों और फायरमैन की छुट्टियों के अंतर को पाटा जा सकेगा.

जेडीयू ने की बदलाव की मांग
बीजेपी के सहयोगी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने अग्निवीर योजना में बदलाव की मांग की. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना का काफी विरोध हुआ. इसका असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिला. उन्होंने कहा कि इस पर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि इस योजना को खत्म करने की बात नहीं की जा रही है, बल्कि विपक्षी ताकतों ने इसे चुनाव में मुद्दा बना दिया है.

राजनाथ सिंह ने कही थी ये बात
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक इंटरव्यू में अग्निवीर योजना में बदलाव की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों का भविष्य सुरक्षित करना सरकार की जिम्मेदारी है. अगर दोबारा जरूरत पड़ी तो हम इसे बदलने के लिए तैयार हैं।’

Post a Comment

0 Comments