---Third party advertisement---

अकबर अपनी रानियों के कक्ष में किन्नरों की सेना रखता था तैनात, वजह जान कर रह जायेंगे हैरान

अगर हम देश के इतिहास की बात करे तो बादशाह अकबर को मुगल वंश के सबसे सफल बादशाहो में से एक माना जाता है. जी हां बादशाह अकबर ने हिंदुस्तान के विकास के लिए अपनी पूरी शक्ति तक लगा दी थी. गौरतलब है अकबर हर धर्म को साथ लेकर चलने में यकीन रखते थे और यही वजह है कि वो हर दिल पर बखूबी राज करते थे. इसके इलावा अकबर के शासनकाल में रानियों के कक्ष को हरम कहा जाता था. जहाँ केवल रानियां ही जा सकती थी या फिर केवल अकबर बादशाह ही जा सकते थे. अब जाहिर सी बात है कि जब हरम में इतनी सारी रानियां रहती थी, तो वहां सुरक्षा की भी काफी जरूरत थी. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी राजा और महाराजा अपनी रानियों के लिए सेना की एक खास टुकड़ी तैनात रखते थे.

मगर आपको जान कर ताज्जुब होगा कि बादशाह अकबर ने अपनी रानियों के लिए किन्नरों की एक सेना को तैनात कर रखा था. यानि अकबर ने हरम की सुरक्षा के लिए किन्नरों को रखा हुआ था. हालांकि अकबर के ऐसा करने के पीछे जो कारण है, उसके बारे में जान कर यक़ीनन आप हैरान रह जायेंगे. गौरतलब है कि अकबर के राज में बहुत सारी रानियां मौजूद थी. जिनमे से केवल जोधा को छोड़ कर बाकी सभी रानियां मुस्लिम धर्म की थी.


ऐसे में रानी जोधा की बात हर दूसरी रानी मानती थी और जोधा भी हर रानी की जरूरत का ध्यान रखती थी. यहाँ तक कि बादशाह अकबर भी उनकी काफी इज्जत करते थे. मगर इसके बावजूद भी बादशाह अकबर ने हरम की सुरक्षा के लिए किसी सैनिक या किसी महिला को तैनात नहीं किया था, बल्कि किन्नरों को इसकी जिम्मेदारी दी थी. बता दे कि उस समय किन्नर हथियार चलाने में भी निपुण होते थे. जी हां उस समय जो किन्नर सुरक्षा के लिए रखे गए थे, वो किसी भी योद्धा को मरने की क्षमता रखते थे.


इसके साथ ही किन्नरों को रखने की एक खास वजह ये भी थी कि वो रानियों की सेवा में लगे रहते थे और उनका खास ध्यान भी रखते थे. वही अगर हम जोधा अकबर सीरियल की बात करे तो उसमे भी रानी जोधा के साथ हमेशा एक किन्नर को ही दिखाया गया है. ऐसे में आप खुद समझ सकते है कि इतिहास में जो बातें कही गई है, वो कही न कही सच ही है. यक़ीनन जोधा अकबर का यह सीरियल इस बात की पुष्टि करता है कि अकबर ने हरम की सुरक्षा के लिए किन्नरों को ही तैनात कर रखा था.

हालांकि अगर आपको इस बात की पक्की प्रमाणिकता चाहिए तो आप इसकी जानकारी इंटरनेट पर भी खोज सकते है. हमें यकीन है कि इस जानकारी को खोजने के बाद आपको वही पढ़ने को मिलेगा, जो अभी हमने आपको बताया है. अब यूँ तो हम इतिहास के बारे में ज्यादा नहीं जानते, लेकिन जो जानकारी हमने बादशाह अकबर के बारे में आपको दी है, वो काफी हद तक सही है.

हालांकि कुछ लोगो का कहना है कि हरम में रहने वाली रानियां किसी के प्रेम आकषर्ण में न पड़ जाए और फिर हरम में प्रेम प्रसंग का गंदा खेल न चल सके, इसी वजह से बादशाह अकबर ने रानियों के हरम में किन्नरों को तैनात कर रखा था. मगर इसकी पूरी हकीकत क्या है, ये तो केवल अकबर ही जानते है.

Post a Comment

0 Comments